श्री महंत रवींद्र पुरी से पूर्व सीएम हरीश रावत ने मुलाकात कर लिया आशीर्वाद
पूर्व सीएम हरीश रावत ने संतों से लिया आशीर्वाद, कुंभ को लेकर की चर्चा
हरिद्वार। राष्ट्रीय कांग्रेस के महासचिव और उत्तराखंड के पूर्व मुख्यमंत्री हरीश रावत ने सोमवार को धर्मनगरी में संतों से मुलाकात कर उनका आशीर्वाद लिया। इसके साथ ही उन्होंने कुंभ को लेकर भी विभिन्न अखाड़ों के संतों से चर्चा की।
पूर्व मुख्यमंत्री हरीश रावत ने सर्वप्रथम हरकी पौड़ी पर गंगा स्नान किया। इसके बाद पंचायती श्री निरंजनी अखाड़ा में पहुंचकर अखाड़े के सचिव श्रीमहंत रविंद्र पुरी महाराज से मुलाकात कर उनका आशीर्वाद लिया के साथ ही कुंभ को लेकर उनसे चर्चा भी की। जूना अखाड़ा, महानिर्वाणी अखाड़ा, श्रीनिर्मल अखाड़ा, पंचायती उदासीन बड़ा अखाड़ा, पंचायती उदासीन नया बड़ा अखाड़ा में भी जाकर संतो से मुलाकात की। पत्रकारों से बातचीत में पूर्व सीएम हरीश रावत ने कहा कि केंद्र सरकार और राज्य सरकार दोनों कुंभ मेले की उपेक्षा करने पर लगी हुई हैं। ये बात काफी पहले से कहता आ रहा हूं। इस बार कुंभ मेले के दौरान स्थाई प्रकृति के लगभग कार्य हुए ही नहीं हैं। लक्सर से लेकर देवप्रयाग तक का क्षेत्र स्थाई कार्यों से वंचित रखा गया है। कांग्रेस के कराए हुए कार्यों पर ही सरकार ने रंग रोगन करने का काम किया। केंद्र और राज्य सरकार ने कुंभ मेले की उपेक्षा करते हुए मेले की अवधि के साथ ही पर्वों को भी कम कर दिया। सरकार सिर्फ मेले को औपचारिकता बनाना चाहती है।