![](https://lakshyaharidwar.com/wp-content/uploads/2022/11/IMG-20221106-WA0116.jpg)
हरिद्वार। प्राचीन हनुमान घाट हनुमान मंदिर के महंत रवि पुरी महाराज के सानिध्य में श्रीमद् भागवत कथा का भव्य आयोजन किया गया। इस मौके पर कथा व्यास आचार्य पंडित श्री बृजभूषण महाराज ने कहा कि मां गंगा के तट पर गो गंगा गीता माता पिता गुरुजनों की सेवा करने से मोक्ष की प्राप्ति होती है और परिवार में सुख शांति का वास होता है ।उन्होंने कहा कि हमें जीवन में श्रीमद् भागवत कथा का श्रवण जरूर करना चाहिए और श्रीमद्भागवत का आयोजन भी कराना चाहिए जिससे पितरों का मोक्ष होता और सुख शांति समृद्धि की कामना पूर्ण होती है।उन्होंने कहा कि श्रीमद् भागवत कथा जीवन जीने की कला सिखाती है हमें सत्य मार्ग पर चलते हुए देश और समाज का विकास करना चाहिए ।उन्होंने कहा कि लोक कल्याण करने के लिए श्रीमद् भागवत कथा से उत्तम कोई और मार्ग नहीं है।
हनुमान मंदिर के महंत रवि पुरी महाराज ने कहा कि संतों का जीवन देश समाज और लोक कल्याण के लिए होता है श्रीमद् भागवत कथा के आयोजन से श्रद्धालु भक्तों में सनातन धर्म के प्रति जागरूकता बढ़ने के साथ जीवन में सुख शांति का वास होगा।उन्होंने कहा कि हमें आने वाली पीढ़ी को सनातन धर्म और संस्कृति के बारे में बताना चाहिए जिससे गो गंगा गीत का संरक्षण संवर्धन हो सके। इस अवसर पर पुजारी अंकित पुरी,पुष्पेंद्र शर्मा,मुरारी लाल गुप्ता,हिमांशु गुप्ता,किशन शर्मा,प्रदीप शर्मा, अंजू मित्तल, अनिता सिंह, रीता,गीता,पंडित तोताराम शर्मा,आदि सैकड़ों श्रद्धालु भक्तों ने श्री मद भागवत कथा का श्रवण किया