हरिद्वार
कोरोना से बचाव को पुलिस ने यमराज से बंटवाएं मास्क

: कोरोना से बचाव को निकाली जागरूकता रैली

हरिद्वार। पुलिस महकमा लगातार कोरोना से बचाव के लिए लोगों को सचेत कर रहा हैं। कोरोना को लेकर जहां लापरवाही बरतने वालों पर पुलिस कार्रवाई कर रही है, वहीं लोगों को लगातार जागरूक भी कर रही है।

रविवार को वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक सेंथिल अवूदई कृष्ण राज एस के आदेश अनुसार कोविड-19 से बचाव के लिए कोतवाली नगर पुलिस ने अपर रोड, हर की पैड़ी, मालवीय घाट, ब्रह्मकुंड सुभाष घाट पर जन जागरूकता रैली निकाली। जिसमें यात्रियों, स्थानीय दुकानदारों, तीर्थ पुरोहितों को कोविड-19 के संबंध में जागरूक करते हुए निशुल्क मास्क का वितरण किया गया। साथ ही हरकी पैड़ी क्षेत्र में तीर्थ यात्रियों, भिक्षुक आदि को कोविड-19 के दुष्प्रभाव को व्यक्त करने के लिए यमराज के काल्पनिक पात्र के माध्यम से भी मास्क वितरित कराए गए।