राजभवन कूच करने जा रहे किसानों को पुलिस ने रोका,देखे वीडियो
हरिद्वार से देहरादून कूच करने जा रहे भारतीय किसान यूनियन से जुड़े किसानों को पुलिस ने हरिद्वार में ही रोक दिया। दिल्ली में किसान आंदोलन के 7 महीने पूरे होने पर किसानों ने देहरादून में गवर्नर हाउस का घेराव करने का कार्यक्रम बनाया था जिसे पुलिस ने कामयाब नही होने दिया। नाराज किसान बीच हाईवे पर ही धरना शुरू कर दिया। बाद में प्रशासन के अनुरोध पर किसानों ने धरना समाप्त किया और अपनी मांगो को लेकर एडीएम बी.के मिश्रा को राज्यपाल के नाम ज्ञापन भी सौंपा। किसानों की मांग है कि केंद्र सरकार ने जो तीन कृषि कानून बनाये है उन्हें तत्काल वापस लिया जाए। हरिद्वार में जितने में जितने भी टोल प्लाजा है वहाँ किसानों से कोई टोल टैक्स न लिया जाए। किसानों ने चेतावनी भी दी है कि जब तक उनकी मांगे पूरी नहीं होंगी कब तक दिल्ली में किसान आंदोलन के साथ ही हरिद्वार के बहादराबाद टोल प्लाजा पर किसानों का धरना जारी रहेगा।