हरिद्वार, 10 अक्टूबर। शांतिकुं्रज प्रमुख प्रणव पंडया एवं उनकी पत्नि शैलबाला पंडया के खिलाफ रेप सहित कई गंभीर आरोपों में झूठा मुकद्मा दर्ज कराने के मामले में नगर कोतवाली पुलिस ने रायपुर छत्तीसगढ़ निवासी एक महिला को गिरफ्तार किया है। इस मामले में पुलिस एक महिला समेत तीन लोगों को पहले ही गिरफ्तार कर जेल भेज चुकी है। फरार चल रही हेमलता साहू पत्नी तोषण साहू निवासी ग्राम परसदा थाना आरंग जनपद रायपुर छत्तीसगढ को न्यायालय से वारंट जारी होने पर पुलिस ने हुसनावली बैंगलुरू कर्नाटका से गिरफ्तार कर लिया। गौरतलब है कि छत्तीसगढ़ निवासी युवती ने शांतिकुंज प्रमुख व उनकी पत्नि के खिलाफ दिल्ली में रेप सहित कई गंभीर धाराओं में मुकद्मा दर्ज कराया था। दिल्ली पुलिस द्वारा मुकद्मा हरिद्वार ट्रांसफार्मर कर दिया गया था। नगर कोतवाली पुलिस द्वारा मामले की जांच की गयी। जांच में आरोप झूठे पाए जाने पर नगर कोतवाली पुलिस ने आरोप लगाने वाली वाली युवती सहित कई लोगों के खिलाफ मुकद्मा दर्ज किया था। जिसमें मनमोहन, हरगोविन्द, तोषण साहू, सुनीता शर्मा एवं चन्द्रकला को पुलिस गिरफ्तार कर जेल भेज चुकी है। बेंगलुरू से गिरफ्तार की गयी महिला हेमलता शांतिकुंज के पूर्व सेवादार तोषण साहू की पत्नि है। हेमलता लंबे समय से फरार चल रही थी। महिला के खिलाफ न्यायालय से वारंट भी जारी किए गए थे। मामले की जांच पड़ताल में जुटी पुलिस टीम ने टीम की प्रभारी एसआई किरन गुंसाई व एसआई अरविन्द रतूड़ी के नेतृत्व में बेंगलुरू से हेमलता को गिरफ्तार कर लिया।