हरिद्वार।विल्वकेश्वर रोड पर मिले शव की हत्या के मामले में पुलिस ने खुलासा कर
दिया है। पुलिस ने चार आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है। जबकि फरार
आरोपी की तलाश की जा रही है। पुलिस का कहना है कि जल्द ही फरार आरोपी को
भी गिरफ्तार कर लिया जाएगा।
नगर कोतवाली अमरजीत सिंह ने बताया कि विल्वकेश्वर रोड पर पांच सितंबर की
सुबह युवक का शव पड़ा हुआ था। जिसके बाद युवक की हत्या का मुकदमा दर्ज
मामले की जांच कोतवाली के एसएसआई नंद किशोर ग्वाड़ी को दी गई थी।
खुलासा करते हुए कोतवाल अमरजीत सिंह ने बताया कि सीसीटीवी की फुटेज से पुलिस को
अहम सुराग मिले थे। सीसीटीवी फुटेज में घटनास्थल के पास एक संदिग्ध ऑटो
को देखा गया था। जिसके बाद पुलिस ने आरोपी अरूण कुमार मिला था। जिसके बाद
पुलिस ने घटना की गहनता से जांच की। जांच के बाद पुलिस ने आरोपी अरूण
कुमार निवासी मौहल्ला मिर्जापुर वसी किरतपुर बिजनौर हाल निवासी कबीर
गेस्ट हाउस को गिरफ्तार कर लिया। पूछताछ में आरोपी अरूण ने बताया कि वह
सत माह से कबीर गेस्ट हाउस में मैनेजर है। कबीर गेस्ट हाउस को रमेश
प्रधान निवासी मौहल्ला मिर्जापुर वसी किरतपुर ने लीज पर लिया है। मृतक
अंकित तीन सितंबर को सिंधु गेस्ट हाउस में आया था। जहां से रमेश प्रधान
ने उससे 1500 रुपये लेकर कबीर गेस्ट हाउस में भेजा था। इसके साथ ही रमेश
में अरूण से कहा था कि उक्त व्यक्ति के पास काफी रूपया भी है।
अरुण ने बताया कि इसके बाद रमेश प्रधान रात में आया और अंकित के कमरे में चला
गया। रात में मैने कमरा नंबर 108 से चीखने चिल्लाने की आवाज सुनी। जिसके
बाद रमेश प्रधान नीचे आया और मुझे सोने के लिए बोला। चार सितंबर की सुबह
नौ बजे अंकित अपने कमरे में मृत पड़ा हुआ था। जिसके बाद रमेश प्रधान भी
कमरे में पहुंचा और कहा कि पता नहीं यह कैसे मर गया। इसके बाद रमेश ने
रात में ही कमरे से सामान गायब कर दिया। वहीं शव को ठिकाने लगाने के लिए
रमेश ने ऑटो चालक उमेश उर्फ मोहित सैनी, धोबी कन्हैया तथा किशोर की मदद
ली। जिसके बाद शव को ऑटो में रखकर विल्वकेश्वर रोड पर फेंक दिया। पुलिस
ने किशोर, कन्हैया व मोहित को अलकनंदा घाट से अरूण के बताए पते से जाकर
गिरफ्तार कर लिया। नगर कोतवाल अमरजीत सिंह ने बताया कि आरोपियों के खिलाफ
मुकदमा दर्ज कर उन्हें शनिवार को न्यायालय में पेश किया जाएगा। वहीं फरार
रमेश प्रधान की गिरफ्तारी के लिए दबिश दी जा रही है।