उत्तराखंडहरिद्वार

पंचायत चुनाव के बीच पथरी थानाक्षेत्र के फूलगढ़ और शिवगढ़ में जहरीली
शराब पीने से सात ग्रामीणों की मौत हो गई,मचा हड़कंप, पढ़े पूरी खबर

हरिद्वार।पंचायत चुनाव के बीच पथरी थानाक्षेत्र के फूलगढ़ और शिवगढ़ में जहरीली
शराब पीने से सात ग्रामीणों की मौत हो गई। एक ग्रामीण के साथ मारपीट की
घटना भी सामने आई है। अगल-बगल के दो गांवों में चार मौत शनिवार को हुई।
तभी गुरुवार और शुक्रवार को तीन मौत और होने की जानकारी सामने आई। वहीं,
जिलाधिकारी ने मामले की मजिस्ट्रियल जांच के आदेश दिए। एसडीएम सदर करेंगे
जांच एक हफ्ते में देंगे जांच रिपोर्ट।
हालांकि, प्रशासन ने जहरीली शराब से मौत होने की बात से इन्कार किया है।
इसके बावजूद, पथरी थानाध्यक्ष सहित चार पुलिसकर्मियों को सस्पेंड करते
हुए जांच के लिए एसआइटी गठित कर दी गई है। पुलिस ने तीन प्रत्याशियों को
हिरासत में लेकर पूछताछ की है। शराब के धंधेबाजों की तलाश में दबिशें दी
जा रही है। दोनों गांवों में मातम पसरा हुआ है। थरी थाना क्षेत्र के
शिवगढ़ और फूलगढ़ में शनिवार की सुबह चार ग्रामीणों की मौत से हड़कंप मच
गया। जानकारी जुटाने पर पता चला कि ग्रामीणों ने प्रत्याशियों की ओर से
बांटी गई कच्ची शराब पी थी।सूचना मिलने पर वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक डा
योगेंद्र सिंह रावत, एसडीएम पूरण सिंह राणा, एसपी देहात परमेंद्र डोबाल
सहित आला अधिकारियों ने गांव पहुंचकर घटना की जानकारी जुटाई।
आस-पास के थानों की पुलिस टीमें भी गांव में बुला ली गई और प्रत्याशियों
व कच्ची शराब का धंधा करने वालों के घरों व ठिकानों पर छापेमारी शुरू कर
दी गई। पुलिस ने तीन जिला पंचायत सदस्य व प्रधान पद के तीन प्रत्याशियों
को हिरासत में लिया हुआ है।
वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक डा योगेंद्र सिंह रावत ने बताया कि जहरीली शराब
कहां बनी, कहां से लाई गई थी और किसने बांटी, इन सारे बिंदुओं पर छानबीन
करते हुए आरोपितों की धरपकड़ के प्रयास चल रहे हैं। पूरे मामले की जांच
के लिए एएसपी रेखा यादव के नेतृत्व में एसआइटी गठित की गई है। अन्य पुलिस
टीमें भी धरपकड़ में लगाई गई हैं।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button