उत्तराखंडसीएम उत्तराखंडहरिद्वार

पीएमएस स्कूल के बच्चों ने नशे के खिलाफ पोस्टर बना, सीएम सर को किया अपनी ओर आकर्षित

मुख्यमंत्री उत्तराखंड का हरिद्वार दौरा, पुलिस लाइन के ग्राउंड में हुआ हेलीकॉप्टर लैंड

मुख्यमंत्री श्री पुष्कर सिंह धामी ने बढ़ाया पुलिस कर्मियों का मनोबल

होटल या गेस्ट हाउस न जाकर पुलिस लाइंस में जवानों की मैस में किया भोजन ग्रहण

पुलिस लाइन में उपवा के तहत बने प्रोडक्टों से हुए रूबरू, जमकर की तारीफ

स्कूली बच्चों से हुए मुखातिब, बोर्ड परीक्षा में अव्वल आने वाले छात्र/छात्राओं को दी बधाई

हरिद्वार पुलिस
आज दिनांक 17/05/23 को प्रधानमंत्री आवास योजना के अंतर्गत बने फ्लैट को लाभार्थियों को सौंपने के लिए हरिद्वार दौरे पर आए माननीय मुख्यमंत्री उत्तराखंड श्री पुष्कर सिंह धामी का हेलीकॉप्टर पुलिस लाइन में लैंड किया।

सर्वप्रथम मुख्यमंत्री द्वारा जवानों की हौसला अफजाई करते हुए किसी होटल या गेस्ट हाउस में न जाकर पुलिस लाइंस के मैस में भोजन ग्रहण किया। पुलिस कर्मियों की मैस में भोजन ग्रहण कर एसएसपी की विज़न/कार्यशैली व हाईटेक मैस की सराहना की साथ ही पुलिस की आदर्श बैरक भ्रमण कर वहा साधु संतो से आशीर्वाद भी लिया।

सशक्तिकरण व रोजगार हेतु पुलिस परिवार की महिलाओं हेतु बनाए गए संगठन “उपवा” (उत्तराखंड पुलिस वाइफ्स वेलफेयर एसोसिएशन) के बारे में जाना, साथ ही उपवा के अंतर्गत बने प्रोडक्टों से रूबरू होते हुए सराहना की।

मुख्यमंत्री उत्तराखंड द्वारा प्रदेश भर में चलाए जा रहे ड्रग्स फ्री देवभूमि मिशन 2025 के अंतर्गत पुलिस मॉर्डन स्कूल के बच्चों द्वारा नशे के दुष्प्रभावों के प्रति आमजन को जागरूक करने के उद्देश्य से तैयार किए गए पोस्टरों को देख महोदय द्वारा पुलिस मॉडर्न स्कूल के बच्चों से मुखातिब होते हुए बच्चों के इस सार्थक प्रयास की प्रसंशा की साथ ही इस वर्ष बोर्ड परीक्षा में अव्वल आने वाले छात्र छात्राओं को उज्जवल भविष्य के लिए शुभकामनाएं दीं और खुश होकर सभी के साथ एक ग्रुप फोटो की।

उक्त कार्यक्रम के अवसर पर पूर्व मुख्यमंत्री एवं लोकसभा सांसद रमेश पोखरियाल निशंक, राज्यसभा सांसद कल्पना सैनी, माननीय कैबिनेट मंत्री उत्तराखंड सरकार प्रेमचंद अग्रवाल, विधायक मदन कौशिक विधायक, आदेश चौहान, नगरपालिका चेयरमैन राजीव शर्मा, जिलाध्यक्ष बीजेपी संदीप गोयल,अध्यक्ष रुड़की बीजेपी शोभाराम प्रजापति एवं अन्य गणमान्य व्यक्ति मौजूद रहे।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button