उत्तराखंडहरिद्वार

चारधाम यात्रा के लिए सैफ पार्किंग निरंजनी अखाड़ा हरिद्वार से श्रद्धालुओं का जत्था रवाना



पूर्व कैबिनेट मंत्री स्वामी यतीश्वरानंद, पूर्व विधायक संजय गुप्ता और एसोसिएशन के अध्यक्ष राकेश गोयल ने हरी झंडी दिखाकर किया रवाना

सरल सुगम यात्रा कराने के लिए सरकार प्रयासरत: यतीश्वरानंद

यात्रियों की सुविधा के लिए लग्जरी बसों और गाड़ियों की व्यवस्था की है: राकेश गोयल

हरिद्वार। शनिवार को अक्षय तृतीया के दिन चारधाम यात्रा शुरू होने जा रही है। हरिद्वार लग्जरी कोचेस वेलफेयर एसोसिएशन द्वारा मायापुर स्थित सेफ पार्किंग से पहली बार चार धाम यात्रा का जत्था रवाना किया गया है। पूर्व कैबिनेट मंत्री स्वामी यतीश्वरानंद एवं पूर्व विधायक संजय गुप्ता, एसोसिएशन के अध्यक्ष राकेश गोयल,एआरटीओ रश्मि पंत, एआरटीओ रत्नाकर, जिला पंचायत उपाध्यक्ष अमित चौहान, महंत गंगा गिरी ने 25 लग्जरी वाहनों से चारधाम यात्रियों के जत्थे को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया है। पहली बार हरिद्वार से जत्था रवाना हुआ है। इससे पहले ऋषिकेश से रवाना होता था।
इस अवसर पर पूर्व कैबिनेट मंत्री स्वामी यतीश्वरानंद ने कहा कि सरकार चार धाम यात्रा में आने वाले श्रद्धालुओं को सरल व सुगम यात्रा देने का प्रयास कर रही है। इसके लिए सरकार ने सभी व्यवस्थाएं कर दी हैं। श्रद्धालुओं की सुविधा के लिए सरकार पूरी तरह गंभीर है और चार धाम यात्रा को लेकर सभी व्यवस्थाएं बेहतर की गई हैं। मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने पहले ही सभी अधिकारियों को निर्देश दिए हैं कि चार धाम यात्रा में आने वाले श्रद्धालुओं को किसी भी प्रकार की समस्या नहीं आनी चाहिए और एसोसिएशन के अध्यक्ष राकेश गोयल को दी बधाई। लक्सर के पूर्व विधायक संजय गुप्ता ने कहा कि मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी चार धाम यात्रा को लेकर स्वयं मॉनिटरिंग करते आए हैं। इस बार भी यात्रा को लेकर पल-पल की जानकारी ले रहे है। हरिद्वार लग्जरी कोचेस वेलफेयर एसोसिएशन के अध्यक्ष राकेश गोयल ने बताया कि इस बार यात्रियों की सुविधा के लिए लग्जरी बसों और गाड़ियों की व्यवस्था की है। ताकि चार धाम यात्रा में आने वाले श्रद्धालु। को अच्छी गाड़ी व सुविधा प्रदान कर सकें।और चालकों से आग्रह किया श्रद्धालुओं से सही व्यवहार करें।श्रद्धालुओं को किसी भी तरह की असुविधा न हो।
हरिद्वार के निरंजनी अखाड़ा की सैफ पार्किंग से हरिद्वार लग्जरी कोचेस वेलफेयर एसोसिएशन की तरफ से करीब 25 लग्जरी गाड़ी, टैंपो ट्रेवल्स ने बस से करीब 200 श्रद्धालु को भेजा। हरिद्वार लग्जरी कोचेस वेलफेयर एसोसिएशन के पदाधिकारियों ने सभी श्रद्धालुओं को फूलों की माला पहनाकर किया स्वागत।
इस अवसर पर दून वैली कांटेक्ट केरिज यूनियन के अध्यक्ष कृष्णा पंत,हरिद्वार लग्जरी कोचेस वेलफेयर एसोसिएशन के संरक्षक नरेश गोयल ,उपाध्यक्ष हरमोहन सिंह (बबली),महामंत्री पुष्प्रीत तनेजा,संरक्षक नरेश गोयल, मुकेश गोयल,गिरीश भाटिया, हरीश भाटिया संजय संजय शर्मा, अवतार सिंह, ट्रेवल्स एसोसिएशन हरिद्वार उमेश पालीवाल, जायसवाल, चंद्रकांत, गोपाल छिब्बर, बबलू ठाकुर, हरदीप सिंह आदि मौजूद रहे।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button