उत्तराखंडक्राइमहरिद्वार

श्यामपुर पुलिस ने 30 पेटी देसी शराब पिकनिक मार्का मय एक कार मारुति के साथ एक व्यक्ति किया गिरफ्तार

(संदीप शर्मा)


हरिद्वार।पुलिस उपमहानिरीक्षक/ वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक के निर्देशन तथा पुलिस अधीक्षक नगर व पुलिस अधीक्षक क्राइम तथा सहायक पुलिस अधीक्षक/ क्षेत्राधिकारी ज्वालापुर के पर्यवेक्षण में आगामी विधानसभा 2022 चुनाव के दृष्टिगत अवैध रूप से शराब तस्करी व मादक पदार्थों की रोकथाम हेतु चलाए जा रहे अभियान के अंतर्गत आज थाना श्यामपुर पुलिस द्वारा चेकिंग के दौरान एक कार मारुति को बाहरपीली के पास रोका गया जिसमें 1440 पव्वे देसी शराब पिकनिक (कुल 30 पेटी) का परिवहन करते हुए हुए अभि0 नीरज कुमार को गिरफ्तार किया गया जिसके आधार 60/72 आबकारी अधिनियम के अंतर्गत अभियोग पंजीकृत कर आवश्यक कार्यवाही की जा रही है ।।

▪️▪️ नाम पता गिरफ्तार अभियुक्त

  1. नीरज कुमार पुत्र अमित कटरा बाजार ज्वालापुर हरिद्वार ▪️▪️ बरामदगी
    1- 30पेटी( 1440पव्वे )पिकनिक देसी शराब मार्का
    2- एक कार UP 10C 8231 ▪️▪️ पुलिस टीम
    1- थानाध्यक्ष श्यामपुर
    अनिल चौहान
    2- चौकी इंचार्ज चंडीघाट नवीन पुरोहित
    3-चौकी इंचार्ज लालढांग वीरेंद्र नेगी
    4- का0 मोहन
    5- का0 रमेश
    6- का0 मनोज

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button