हरिद्वार

गायत्री विहार में नाले पर कब्जा करने पर भड़के लोग, विरोध प्रदर्शन किया

किसी भी सूरत में नाले पर नहीं होने देंगे कब्जा : हेमलता जोशी

हरिद्वार। उत्तरी हरिद्वार में गायत्री विहार वेलफेयर समिति की महामंत्री हेमलता जोशी के नेतृत्व में कालोनी की महिलाओं व पुरुषों ने एक प्लाट स्वामी द्वारा पानी निकासी के लिए बने नाले को पाटकर किये जा रहे कब्जे के खिलाफ विरोध प्रदर्शन रोष जताया। कॉलोनी वासियों ने कहा कि नाले पर किसी भी सूरत में कब्जा नहीं होने देंगे।
हेमलता जोशी ने कहा कि यह नाला सरकारी रिकार्ड में दर्ज है। इसके बंदहोने से गायत्री विहार के 400 परिवारों डूबने का खतरा पैदा हो गया है। नाले की जमीन पर किसी भी तरह का कब्जा नही होने दिया जाएगा। अध्यक्ष पूरण पांडेय ने कहा कि नाला वर्ष 1920 के सजरे से लेकर विकास प्राधिकरण के नक्शे तक में दर्ज है। लेकिन स्थानीय जन प्रतिनिधि से सांठगांठ कर उक्त प्लाट स्वामी ने पहले नाले को क्षतिग्रस्त कर मलवा भरकर बंद कर दिया। अब विरोध होने पर स्थानीय निवासियों को देख लेने की धमकी दी जा रही है। जिलाधिकारी सहित विकास प्राधिकरण व नगर निगम को लिखित शिकायत भी की है। जिस पर अभी तक कोई कार्यवाही नही की गई है।
विकास कौशिक व ललित पुरी ने बताया कि प्लाट स्वामी द्वारा जनप्रतिनिधि से मिलीभगत कर पाइप डालकर नाले को दूसरी दिशा में मोड़ने की साजिश की जा रही है जिसका हम पुरजोर विरोध करते हैं।साथ ही मांग करते हैं कि सरकारी नाले को क्षतिग्रस्त करने वाले प्लाट स्वामी के खिलाफ मुकदमा दर्ज हो व इनसे नुकसान की वसूली कर दोबारा क्षतिग्रस्त नाले का निर्माण अविलंब कराया जाए। प्रदर्शन करने वालों में महामंत्री हेमलता जोशी सहित ललित पुरी, डॉ दिनेश जेन,यशोदा यादव,देवी कंडारी,सरोज बाला, माया देवी,रीना अग्रवाल,रेणु सूरी,मंजू शर्मा,ममता शुक्ला,कविता गौतम,अर्चना तिवारी,रेखा भट्ट,पुष्पा जोशी,मीना भट्ट,गुड्डी जोशी,नीमा जोशी, प्रभाकर शर्मा,दिवाकर शर्मा,देव माहेश्वरी,शंकर अग्रवाल,विकास कौशिक,अभिजीत कंडारी,दिवाकर शर्मा,अभिषेक बाहेती,कवि प्रसाद आदि रहे।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button