

हरिद्वार। कुम्भ मेले की समाप्ति के बाद शासन ने पीसीएस असफरों के दबादले किए हैं। पांच अफसरों को अलग अलग स्थानों पर भेजा गया है।
हरिद्वार-रुड़की विकास प्राधिकरण के सचिव और अपर कुंभ मेलाधिकारी हरबीर सिंह को मसूरी-देहरादून विकास प्राधिकरण (एमडीडीए) का सचिव बनाया गया है। उनकी जगह
ललित नारायण मिश्रा को हरिद्वार-रुड़की विकास प्राधिकरण के सचिव की जिम्मेदारी दी गई। जबकि राम जी शरण महाप्रबंधक जीएमवीएन, गिरींश गुडवन्त को एडीएम वित्त देहरादून का अतिरिक्त चार्ज दिया। वीर सिंह को एडीएम प्रसासन बनाया गया है।