गुरुकुल महाविद्यालय अंतरंग सभा के पंच वार्षिक चुनाव संपन्न
अनुराग गुप्ता
हरिद्वार। गुरुकुल महाविद्यालय ज्वालापुर अंतरंग सभा के पंच वार्षिक चुनाव शांतिपूर्ण रूप से संपन्न हुए। चुनाव में डॉ. पवन कुमार वत्स को प्रधान और यशपाल सैनी को कुलपति चुना गया है। सभी नवनियुक्त पदाधिकारियों का महाविद्यालय में फूल मालाएं पहनाकर स्वागत किया गया।
रविवार को गुरुकुल महाविद्यालय में अंतरंग सभा के पंच वार्षिक चुनाव उच्च न्यायालय के अधिवक्ता मुनीष भारद्वाज चुनाव अधिकारी की देखरेख में हुआ।
चुनाव में डॉ. पवन कुमार को प्रधान, यशपाल सैनी को कुलपति, अजय कुमार को वरिष्ठ उप प्रधान, सुशील चौहान, प्रवीण गर्ग को उप प्रधान, राकेश कुमार चौहान को मंत्री सभा, प्रदीप कुमार चौहान को कोषाध्यक्ष, अनिल गोयल को उप मंत्री और राकेश कुमार चौहान को आय-व्यय निरीक्षक चुना गया। क्षेत्रपाल सिंह चौहान को मुख्याधिष्ठाता और पं. हेमंत तिवारी को आचार्य चुना गया। जबकि डॉ. महावीर अग्रवाल, सत्यदेव गुप्ता, रामरूप शास्त्री, डॉ. यशवंत सिंह, सीताराम गौड़, प्रताप शर्मा, डॉ. पूरण सिंह, हरद्वारी लाल, रमेश चंद्र शास्त्री, विकेश शर्मा, प्रदीप गुप्ता, कपिल कुमार, रतन सिंह, संजीव गोयल, सतवीर सिंह, लव कुशेंद्र सिंह को सदस्य चुना गया है। सभी नवनियुक्त पदाधिकारी व सदस्यों का फूल मालाओं से अभिनंदन किया गया। प्रधान डॉ. पवन कुमार वत्स ने कहा कि अंतरंग सभा की जो जिम्मेदारी उन्हें दी गई उसका पूरी निष्ठा के साथ निर्वहन करेंगे।
गुरुकुल की परंपराओं को आगे बढ़ाने के लिए कार्य करेंगे। कुलपति यशपाल सैनी ने कहा कि गुरुकुल महाविद्यालय से विद्यार्थियों को नई दिशा देकर सफलता का मार्ग दिखाने का काम करता है। उप मंत्री अनिल गोयल ने कहा कि अंतरंग सभा के सभी निर्वाचित पदाधिकारी व सदस्य पूरी निष्ठा के साथ कार्य करते हुए महाविद्यालय की शिक्षा और परंपराओं को आगे बढ़ाएंगे।
इस दौरान संजय सिंह चौहान, रामअवतार सिंह, घनश्याम सिंह, सतीश कुमार, अजय गर्ग, सतीश तायल, मुकुल कुमार,रामदेव गुप्ता, प्रदीप गुप्ता, विनोद पुरी, गगननाथ आदि उपस्थित रहे।