पार्षद कैलाश भट्ट की कांग्रेस में पुनः वापसी,पूर्व पालिकाध्यक्ष ने किया स्वागत
हरिद्वार। उत्तरी हरिद्वार के भीमगोड़ा वार्ड से पार्षद कैलाश भट्ट दो दिन के बाद ही वापस कांग्रेस में आ गए हैं। उनका कहना है कि वह केवल शहरी विकास मंत्री के पास कार्यों की फाइल लेकर गए थे। जहां उन्हें माला पहनाकर पार्टी की सदस्यता देने की बात कह दी गई। लेकिन वह शामिल नहीं हुए थे।
रविवार की शाम को श्री राधा कृष्ण धाम में पूर्व पालिकाध्यक्ष सतपाल ब्रह्मचारी ने पार्षद कैलाश भट्ट को घर वापसी कराते हुए कांग्रेस की सदस्यता दिलाई। फूल मालाएं पहनाकर उनका स्वागत किया गया। पूर्व पालिका अध्यक्ष सतपाल ब्रह्मचारी ने कहा कि कैलाश भट्ट कांग्रेस के सिपाही हैं। उन्होंने फिर से कांग्रेस में घर वापसी कर ली है। बताते चलें कि बीते गुरुवार को कांग्रेसी पार्षद कैलाश भट्ट ने देहरादून में शहरी विकास मंत्री के आवास पर पहुंचकर भाजपा की सदस्यता ले ली थी। उनके भाजपा में शामिल होने पर तमाम तरह की चर्चाएं सोशल मीडिया पर भी चल रही थी। इस दौरान युवा महानगर अध्यक्ष आकाश पार्टी, बलराम गिरी कड़क, पार्षद महावीर वशिष्ठ, कांग्रेस सेवा दल के शहर अध्यक्ष नितिन यादव, युवा कांग्रेस जिला उपाध्यक्ष शिवम गिरी, तरुण सैनी, हरि ओम पहलवान, प्रशांत शर्मा आदि उपस्थित रहे।