उत्तराखंडखेलहरिद्वार

पेस एकेडमी ने जीता अंडर-14 जिला क्रिकेट लीग टूर्नामेंट


फाईनल में वीर शौर्य क्रिकेट एकेडमी को 7 विकेट से हराया
क्रिकेट एसोसएिशन आॅफ उत्तराखण्ड के संरक्षक एएस मेघवाल, अध्यक्ष जोतसिंह गुनसोला, सचिव महिम वर्मा, अंतरिम कोषाध्यक्ष दीपक मेहरा ने खिलाड़ियों को पुरूस्कृत किया


हरिद्वार, 28 मार्च। क्रिकेट एसोसिएशन आॅफ हरिद्वार के तत्वावधान में आयोजित किए जा रहे अंडर-14 जिला क्रिकेट लीग टूर्नामेंट के फाईनल में वीर शौर्य क्रिकेट एकेडमी रूड़की एवं पेस एकेडमी भगवानपुर के बीच खेले गए मैच में पेस एकेडमी भगवानपुर ने वीर शौर्य क्रिकेट एकेडमी को सात विकेट से मात देकर खिताब अपने नाम किया। फाईनल मैच में टाॅस वीर शौर्य क्रिकेट एकेडमी ने जीता और पहले बल्लेबाजी करते हुए पेस एकेडमी भगवानपुर की घातक गेंदबाजी के सामने पूरी टीम निर्धारित 40 ओवर के मैच में 36.4 ओवर में 82 रन पर ढेर हो गयी। वीर शौर्य क्रिकेट एकेडमी की तरफ से जतिन ने 41 गेंदों का सामना कर तीन चैकों की मदद से 21 रन बनाए। आकाश ने 22 गेंद में 14 रन बनाए। उन्होंन दो चैके भी जड़े।

इसके अलावा कोई भी बल्लेबाज दहाई का अंक पार नहीं कर पाया। पेस एकेडमी की तरफ से रिहान ने 7 ओवर में 2 मेडन, 10 रन 3 विकेट। शाद ने 6 ओवर में 1 मेडन, 15 रन, 3 विकेट लिए। लक्ष्य का पीछा करते हुए पेस एकेडमी ने 16.5 ओवर में 3 विकेट गंवाकर 83 रन का लक्ष्य पूरा कर मैच जीत लिया। पेस एकेडमी की तरफ से उज्जवल ने 54 गेंदों पर 42 रन बनाए। जिसमें चार चैके शामिल हैं। जबकि आयुष व प्रियांशु ने 13-13 रन का योगदान किया। वीर शौर्य क्रिकेट एकेडमी गेंदबाजी में खास प्रदर्शन नहीं कर पायी। फरहान अली ने 3.4 ओवर में 25 रन देकर दो विकेट व जतिन ने पांच ओवर में 16 रन देकर 1 विकेट लिया।
टूर्नामेंट में विनय कुमार शर्मा, राहुल गुप्ता, अजय वैद्य, योगेश ने अंपायरिंग व अग्रिम शर्मा एवं अश्विनी कुमार मौर्य ने स्कोरर, देवेंद्र ब्रह्म ने कमेंटेटर की भूमिका निभायी।
मुख्य अतिथी क्रिकेट एसोसएिशन आॅफ उत्तराखण्ड के संरक्षक एएस मेघवाल, अध्यक्ष जोतसिंह गुनसोला, सचिव महिम वर्मा, अंतरिम कोषाध्यक्ष दीपक मेहरा, विकास गोयल, सीएओएच के अध्यक्ष नीरज कुमार, सचिव इंद्रमोहन बड़थ्वाल ने विजेता टीम व उपविजेता टीम को ट्राफी प्रदान करने के साथ पहले सेमीफाईनल के मैन आॅफ द मैच शतकवीर वीर शौर्य क्रिकेट एकेडमी के शोभित, दूसरे सेमीफाईनल के मैन आॅफ द मैच उज्जवल, फाईनल में मैन आॅफ द मैच रहे पेस एकेडमी के गेंदबाज रेहान, टूर्नामेंट के सर्वश्रेष्ठ बल्लेबाज शोभित, सर्वश्रेष्ठ गेंदबाज आकाश, सर्वश्रेष्ठ आॅलराउंडर उज्जवल को पुरूस्कृत किया।
क्रिकेट एसोसिएशन आॅफ उत्तराखण्ड के अध्यक्ष जोतसिंह गुनसोला ने कहा कि राज्य की क्रिकेट प्रतिभाओं को तराशने के लिए सीएयू लगातार प्रयासरत है। खिलाड़ियों को कड़ी मेहनत व सच्ची लगन के साथ खेल पर ध्यान देकर अपने खेल को निखारने का प्रयत्न करना चाहिए। अंडर 14 जिला क्रिकेट लीग टूर्नामेंट वीर शौर्य क्रिकेट एकेडमी के बल्लेबाज शोभित ने शतक जड़कर अपनी प्रतिभा का परिचय दिया है। अन्य खिलाड़ियों को भी उनसे प्रेरणा लेनी चाहिए। उन्होंने हल्द्वानी के अंडर 25 खिलाड़ी कमल सिंह कनयाल का उदाहरण देते हुए कहा कि कैंसर से पीड़ित होने के बावजूद कमल सिंह कनयाल ने हिम्मत नहीं हारी और सीके नायडू ट्राफी टूर्नामेंट में हरियाणा के खिलाफ शतक जड़ने में कामयाब रहे। कनयाल ने अपनी हिम्मत से कैंसर को भी हरा दिया। कमल सिंह कनयाल जैसे खिलाड़ी सभी के लिए प्रेरणास्रोत हैं।


सीएओएच के अध्यक्ष नीरज कुमार, उपाध्यक्ष विकास गोयल एवं सचिव इंद्रमोहन बड़थ्वाल ने सभी अतिथीयों को स्मृति चिन्ह प्रदान कर सम्मानित किया।
इस अवसर पर सीएयू एव सीएओएच के सदस्य अरूण सिंह, अरूण तिवारी, अजय पांडे, चंद्रमोहन बड़थ्वाल, कुलदीप सिंह असवाल, सुखबीर सिंह, रचित कुमार, अनिल खुराना, अरूण शर्मा, निखिल प्रजापति आदि उपस्थित रहे।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button