हरिद्वार।कोरोना काल के दौरान बड़ी संख्या में स्वास्थ्य विभाग में कर्मचारियों की नियुक्ति की गई। कोरोना के मामले कम होने के बाद इन कर्मचारियों को हटाने का आदेश जारी हो गया। सेवा समाप्ति के विरोध में कर्मचारियों ने हरिद्वार के रोशनाबाद स्थित सीएमओ कार्यालय के बाहर विरोध प्रदर्शन किया और सीएमओ को ज्ञापन सौंप अपनी सेवा बढ़ाने की मांग की। प्रदर्शन करने वाले कर्मचारियों ने बताया कि कोरोना काल के दौरान आउटसोर्स, पीआरडी और उपनल के माध्यम से उनकी नियुक्ति की गई थी। जान जोख़िम में डालकर वो लगातार काम करते आ रहे है।
अब सरकार ने उनकी सेवा समाप्ति के आदेश जारी कर दिया जो कि उनके साथ अन्याय है। उन्होंने सरकार से मांग की है कि 11 महीने के लिए उन्हें स्वास्थ्य विभाग में खाली पड़े पदों पर सेवा विस्तार दिया जाए। वही हरिद्वार के सीएमओ खगेंद्र कुमार ने बताया कि कर्मचारियों की सेवा समाप्ति का आदेश शासन से प्राप्त हुआ। इनकी सेवा विस्तार का अधिकार उन्हें नहीं है।