(हरिद्वार/संदीप शर्मा)
हरिद्वार।दिनांक 28 मार्च 2022 से 31 मार्च 2022 तक के लिए सभी उत्तराखंड आउटसोर्स कर्मचारी कार्य बहिष्कार के लिए बाध्य हुए थे इसके बाद भी उत्तराखंड आउटसोर्स कर्मचारियों द्वारा धरना प्रदर्शन दिनांक 18 अप्रैल 2022 तक जारी रहा गुप्त काल के मध्य में स्वास्थ्य मंत्री धन सिंह रावत जी के द्वारा दिनांक 8 अप्रैल 2022 में जारी वीडियो में आश्वासन दिया गया था कि समस्त उत्तराखंड कोविड-19 कर्मचारियों का स्वास्थ्य विभाग में अथवा अन्य विभागों में समायोजन किया जाएगा लेकिन इस प्रकार का कोई भी शासनादेश शासन द्वारा अभी तक नहीं प्रेषित हुआ है जिससे समस्त कोरोना योद्धा आक्रोशित है इस मध्य में शासन के किसी भी व्यक्ति या अधिकारी कोरोना योद्धाओं की सुध नहीं ली जिसके पश्चात उत्तराखंड समस्त कोविड-19 आउटसोर्स कर्मचारियों को दिनांक 18 अप्रैल 2022 ऋषिकुल हरिद्वार मैं आयोजित शुद्धि बुद्धि यज्ञ हेतु आमंत्रित किया गया था जिसमें सभी जिलों से 1010 कोरोना योद्धा सम्मिलित हुए थे।
यह यज्ञ इसलिए रखा गया ताकि शासन 22 दिन से धरना प्रदर्शन कर रहे उत्तराखंड के समस्त कोरोना योद्धाओं का शुद्ध ले और उनके भविष्य को बीच मझधार मे न छोड़ कर युवाओं के हित में जल्दी से जल्दी निर्णय लें।अन्यथा की स्थिति में दिनांक 21 अप्रैल 2022 को समस्त उत्तराखंड आउटसोर्स कर्मचारी देहरादून गांधी पार्क में धरना प्रदर्शन हेतु कूच करने को बाध्य होंगे।
कार्यक्रम में मौजूद उत्तराखंड वह भी 19 आउट सोर्स कर्मचारी निम्नवत है:-
हरिद्वार अध्यक्ष – सोनम गुसाईं
सलोनी गुसाईं, राकेश रमोला,प्रियंका नेगी,प्रिन्सि,
उधम सिंह नगर अतुल पंत कृष्णा अवतार प्रशांत गौरव
टिहरी गढ़वाल दीप्ति सीवी राहुल
देहरादून अभिषेक कैंतूरा ,यस, अंकित, संजू
नैनीताल जीशान ,खुशी ,पारुल, मनु
पौड़ी गढ़वाल , रविंद्र