नोटिस ,जुर्माना एवं दंडात्मक कार्यवाही की धमकी देकर व्यापारियों को डरा रही हैं सरकार: शिवकुमार कश्यप
व्यापारियों का उत्पीड़न नहीं किया जाएगा बर्दाश्त;आशुतोष वर्मा
हरिद्वार। जहा एक और विधान सभा चुनाव सिर पर है तो वही दूसरी ओर नगर निगम हरिद्वार ने व्यापारियों पर यूजर चार्ज लगाकर व्यापारियों के आक्रोश को उबाल देने का काम कर दिया है यूजर चार्ज लगने से व्यापारियों में आक्रोश है । आज मोती बाजार व्यापार मंडल ने नगर निगम हरिद्वार द्वारा कूड़ा उठाने के नाम पर थोपे जा रहे यूजर चार्जेस के विरोध में प्रदर्शन किया।व्यापार मंडल अध्यक्ष आशुतोष वर्मा ने कहा कि एक ओर जहां व्यापारी पहले से ही कोरोना महामारी के कारण आर्थिक रूप से टूट चुका है और सरकार द्वारा न तो बिजली के बिलों में कोई राहत दी गई न ही बच्चों की स्कूल फीस माफ की गई और अब यूजर चार्जेस के नाम पर फिर से व्यापारियों का उत्पीड़न करने का कार्य किया जा रहा है।
मोती बाजार व्यापार मंडल महामंत्री माधव बेदी ने कहा की पिछले 2 वर्ष से कोरोना की मार झेल रहे व्यापारियों की आर्थिक स्थिति पहले ही खराब हो चुकी है और ऊपर से यह यूजर चार्जेस के नाम पर जो व्यापारियों का शोषण करने का काम किया जा रहा है यह घोर निंदनीय है। इसकी हम घोर निंदा करते हैं।प्रदर्शन करने वालों में अजय आहूजा, हिमांशु अग्रवाल, विक्की आडवाणी मेहुल सिंघल नवीन अग्रवाल, आकाश बंसल, प्रवीण आनंद निखिल खंडेलवाल, गोपाल कुमार आदि शामिल रहे।
वरिष्ठ व्यापारी महाराज किशन सेठ व शिव कुमार कश्यप ने कहा कि नोटिस ,जुर्माना एवं दंडात्मक कार्यवाही की धमकी देकर जिस प्रकार से व्यापारियों का उत्पीड़न किया जा रहा है इसे व्यापारी बर्दाश्त नहीं करेंगे.. अजय अरोड़ा ने कहा कि व्यापारी पहले से ही कोविड़ काल में त्रस्त है।अगर नगर निगम प्रशासन यूजर चार्ज बंद नहीं करेगा तो उग्र आंदोलन होगा
युवा व्यापारी गौरव सचदेवा वह सौरभ अग्रवाल ने कहा कि हरिद्वार का नगर निगम प्रशासन हठधर्मिता और हिटलर शाही पर उतरा हुआ है शहर की सफाई व्यवस्था को ठीक करना नगर निगम की जिम्मेदारी है लेकिन नगर निगम प्रशासन अपनी जिम्मेदारी एक प्राइवेट संस्था को सौंप चुका है इससे शहर की सफाई व्यवस्था चरमरा गई है और हम भी चेतावनी देते हैं कि यूजर चार्ज यदि वापस नहीं लिया गया तो व्यापारी एकजुट होकर आंदोलन के लिए बाध्य होगा।
शिव कुमार कश्यप श्याम सुंदर सचदेवा ,महाराज किशन सेठ ,वेद प्रकाश अरोड़ा , बलकेश राजोरिया ,सौरभ अग्रवाल, यशपाल चावला, अनुज गिरी, अजय अरोड़ा ,गौरव सचदेवा, कमल शर्मा , तरुण नैयर, दिनेश तोमर, केके गर्ग, विकास शर्मा आदि व्यापारी उपस्थित रहे