महा कुम्भ 2021

शदाणी घाट पर कोरोना शमन नाशक महायज्ञ का आयोजन

पीठाधीश्वर संत डॉ. युधिष्ठिर लाल ने वर्चुअल यज्ञ में शिरकत कर भक्तों दिया आशीर्वाद

सभी को मिलकर कोरोना से करना है मुकाबला: डॉ. युधिष्ठिर लाल

कोरोना से बचाव को बरतें सावधानी, पहने मास्क : अमर शदाणी

हरिद्वार। शदानी दरबार मंदिर द्वारा वैश्विक महामारी कोरोना के खात्मे के लिए कोरोना शमन नाशक महायज्ञ किया गया। सप्तसरोवर भूपतवाला स्थित ठोकर नंबर 14 के समीप संत शदानी घाट पर कोरोना की समाप्ति एवं विश्व कल्याण के लिए महायज्ञ कर पूर्णाहुति दी गई।
शदाणी दरबार मंदिर के वर्तमान पीठाधीश्वर संत डॉ. युधिष्ठिर लाल ने वर्चुअल महायज्ञ में उपस्थित होकर मर्यादा पुरुषोत्तम भगवान श्रीराम और मां गंगा से विश्व शांति की कामना की। शदानी पीठाधीश्वर संत डॉ. युधिष्ठिर लाल ने सभी से कोरोना की गाइडलाइन का पालन करने की अपील करते हुए कहा कि कोरोना से सभी को मिलकर लड़ाई लड़नी है। कहा कि अध्यात्म की भूमि भारत हमेशा से विश्व कल्याण को लेकर चिंतन करता रहा है। कहा कि देश कोरोना से जरूर जीतेगा। पार्षद अनिल मिश्रा और शदाणी दरबार के सेवादार अमरलाल शदाणी ने कहा कि एक दिन का कोरोना नाशक महायज्ञ कर पूर्णाहुति देकर विश्व कल्याण की कामना की गई। कहा कि कोरोना के प्रति सभी को सावधानी बरतनी होगी। मास्क अवश्य पहने और सोशल डिस्टेंसिंग का पालन भी अवश्य करें। इस अवसर पर सप्तसरोवर पार्षद अनिल मिश्रा , गीता कुटीर से शिवदास दुबे, बागेश्वर पांडेय, सुनील तिवारी, रायपुर से रमेश शदाणी, इंदरलाल कंवल, कर्मचन्द गाबड़ा, आत्मदास मखीजा, पंडित आचार्य गोपाल पंत, संगीता शादानी, कशिश, रानू, लव राज शादानी आदि उपस्थित रहे।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button