हरिद्वार। उत्तराखंड परिवहन निगम रोडवेज के हरिद्वार डिपो में तैनात परिचालक को बस में फर्जी टिकट पर यात्रा करना भारी पड़ गया। चेकिंग टीम ने यात्रियों से टिकट की जांच कर फर्जी टिकट पर यात्रा करते हुए पकड़ने के बाद चालक के खिलाफ श्यामपुर में मुकदमा दर्ज कराया है।
दरअसल निरीक्षण दल ने श्यामपुर के बाहर पीली के पास रोडवेज बस को चेकिंग के लिए रोका था। उत्तराखण्ड परिवहन निगम ग्रामीण डिपो देहरादून के एआरएम केपी सिंह ने टीम के सदस्य सुभाष कुमार व राम सिंह सहायक यातायात निरीक्षक ग्रामीण डिपो देहरादून और सहायत निरीक्षक यातायात रूड़की सुनील कुमार
उत्तराखंड परिवहन निगम की बसों की 20 जून को चेकिंग की थी। तभी हरिद्वार डिपो की बस यूके 07 पीए 1516 चिड़ियापुर से हरिद्वार आ बस को नियमित चालक लोकेंद्र कुमार चला रहा था। अरूण कुमार तृतीय नियमित परिचालक की ड्यूटी बस पर टिकट काटने में लगी थी। चेकिंग
टीम ने बस को श्यामपुर के निकट बाहरपीली गांव के पास रोककर यात्रियों की गिनती कर टिकट चेक किए तो 19 यात्रियों के पास फर्जी टिकट मिले। यात्रियों से फर्जी टिकट के बारे में चेकिंग स्टाफ को परिचालक द्वारा ही फर्जी टिकट देने की बात बताई। श्यामपुर थाना प्रभारी अनिल चौहान ने बताया कि बस परिचालक अरूण कुमार तृतीय के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया गया है।