हरिद्वार।संदीप शर्मा
हरिद्वार, 19 नवम्बर। केनरा बैंक के 116वें स्थापना दिवस पर ग्राहक मिलन कार्यक्रम का आयोजन किया गया साथ ही बैंक की सामाजिक उत्तरादियत्व योजना के तहत रोशनाबाद स्थित राजकीय बालगृह में बच्चों को जूते व गर्म वस्त्र वितरित किए गए। बैंक के क्षेत्रीय प्रमुख एवं सहायक महाप्रबंधक रविकांत ने कहा कि 116 वर्ष के लंबे अंतराल में ग्राहकों ने बैंक के प्रति जो विश्वास प्रकट किया है। उसके लिए बैंक सभी ग्राहकों का आभारी है।
स्थापना दिवस के अवसर पर पूरे सप्ताह बैंक की सभी शाखाओं में विभिन्न जागरूकता कार्यक्रमों का आयोजन किया जा रहा है। जिसके तहत मौजूदा ग्राहकों से संपर्क कर उन्हें बैंक की विभिन्न योजनाओं से अवगत कराने के साथ उनके खातों में नामांकन का लक्ष्य निर्धारित किया गया है। इस दौरान सभी शाखाओं में नए ग्राहकों विशेषकर युवाओं एवं व्यापारी वर्ग के लिए जमा एवं ऋण संबंधी शिविरों का आयोजन भी किया जा रहा है। इस अवसर पर मंडल प्रबंधक विनय कुमार सिंह, देवेश कुमार राय, वरिष्ठ प्रबंधक अनुज कुमार,राहुल खुराना सहित बैंक के कार्मिक मौजूद रहें।