वीर शिरोमणी महाराणा प्रताप की जन्म जयन्ती पर क्षत्रिय महासभा ने घरो मे रहकर दिये जलाने का किया आहवान

हरिद्वार- 9 मई, 2021 उत्तराखंड प्रदेश की अखिल भारतीय क्षत्रिय महासभा ने वीर शिरोमणी महाराणा प्रताप की 481-वी जन्म जयन्ती 9 मई, 2021 के अवसर पर उनका स्मरण करते हुए अपने श्रद्वा-सुमन अर्पित किये। महासभा के प्रान्तीय अध्यक्ष ठाकुर यशपाल सिंह राणा ने महाराणा प्रताप को वीरता एवं शौर्य की प्रतिमूर्ति बताते हुए उनके बताये मार्ग का अनुसरण करने का आहवान किया। प्रान्तीय महासचिव डाॅ0 शिवकुमार चैहान ने कहाॅ कि कोरोना जैसी विनाशकारी महामारी के बीच वीर महापुरूषों का जीवन चरित्र हमे सबल प्रदान करता है तथा जीवन मे सुरक्षित एवं संयम के साथ चुनौतियों का डटकर मुकाबला करने की प्रेरणा प्रदान करता है। कोरोना जैसी महामारी से हा-हाकार करती मानवता को सुरक्षित रख पाना सभी के लिए गम्भीर चुनौती है। जिस पर दवाई एवं कडाई के साथ सामाजिक दूरी एवं व्यक्तिगत स्वच्छता से ही विजय प्राप्त की जा सकती है। इसलिए सभी को संयम एवं धैर्य के साथ इस महामारी से लडाई लडनी है। प्रान्तीय उपाध्यक्ष प्रेम सिंह राणा ने अपने घरों मे रहकर ही इस वीर योद्वा का स्मरण करते हुए उनके बताये मार्ग पर चलने का प्रण लेना चाहिऐ। प्रान्तीय कोषाध्यक्ष योगेन्द्रपाल सिंह राठौर ने आहवान किया कि कोरोना जैसी महामारी की स्थिति मे इस दिन को यादगार बनाने तथा आपदा को अवसर मे बदलते हुए अपने घरो मे सांय के समय 5-दिये जलाकर वीर प्रतापी महाराणा प्रताप को श्रद्वा-सुमन अर्पित करे।
मनवीर सिंह तोमर, तनुज शेखावत, अजय चैहान, कृष्ण कुमार चैहान, पंकज चैहान, सुधीर चैहान, महेन्द्र सिंह नेगी, प्रेम सिंह राणा, योगेन्द्रपाल सिंह, समीर, मोहन राणा, दुष्यंत राणा, आशीष चैहान आदि ने आॅन-लाईन माध्यम से अपने श्रद्वा-सुमन अर्पित किये।