प्रयागराज स्तिथ बाघम्बरी गद्दी (मठ ) लेटे हुए हनुमान मंदिर के श्रीमहंत बलबीर गिरी महाराज ,बाघम्बरी गद्दी संभालने के बाद प्रथम बार आज बुधवार को सायं 5 बजे धर्मनगरी हरिद्वार निरंजनी अखाड़े पहुँचे, जहाँ उनकी झलक पाने के लिए बेताब उनके अनेक शिष्य व गुरुभाइयों ,साधु संतो ने सिद्ध पीठ श्री बिल्केश्वर महादेव मंदिर के पुजारी पुनीत पुरी महाराज के सानिध्य में उनका भव्य स्वागत किया ! जिसमें सर्वप्रथम पुनीत पूरी महाराज ने अपने गुरुदेव श्रीमहंत बलबीर गिरी महाराज का तिलक ,माल्यार्पण कर चरण वंदन करते हुए मणि में स्वागत किया, मणी में प्रवेश करते समय श्रीमहंत बलबीर गिरी महाराज का ढोल,नगाड़ो,पुष्प वर्षा, आतिशबाजी कर स्वागत किया गया।
इस अवसर पर महाराज श्री ने उपस्थित सभी को अपना आशीर्वाद देते हुए कहा कि बिलकेश्वर महादेव मंदिर प्रांगण में स्थित वृक्षों व वहाँ के जंगल व यहाँ के स्थानीय क्षेत्रवासियों की प्रयागराज में भी मुझे बहुत याद आती थी, सभी उपस्थित भक्तजनों से उन्होंने बारी बारी सभी की कुशलक्षेम जानी ओर अपना आशीर्वाद देते हुए पुनीत पूरी महाराज को आदेश दिया कि यहा उपस्थित सभी भक्तजनों को जलपान व परशाद देकर ही विदा किया जाए इस अवसर पर आशुतोष गिरी, अनुजपुरी, महेश गिरी , सुधीर पुरी ,कौशलपुरी , सुरेन्द्रपुरी ,महेन्द्रपुरी, रजनीश पुरी ,किशोर पुरी ,नगर निगम के पार्षद विनीत जॉली , शहर व्यापार मंडल के अध्यक्ष कमल बृजवासी,भाजयुमो के प्रदेश महामंत्री हरजीत सिंह, मध्य हरिद्वार भाजपा के मंडल महामंत्री बृजेश चौधरी,शिवम ठाकुर,सन्नी चौटाला, व बिलकेश्वर कालोनी के अनेक सैकड़ो क्षेत्रवासी युवा उपस्थित रहे!