लड्डू गोपाल को लगाया माखन मिश्री का भोग
–
हरिद्वार: इस्कान हरिद्वार की ओर से मध्य हरिद्वार क्षेत्र के एक बैंक्वेट हाल में आयोजित श्री कृष्ण जन्माष्टमी के तीसरे दिन नंदोत्सव का आयोजन हुआ। लड्डू गोपाल को माखन मिश्री का भोग लगाया गया। रंगारंग सांस्कृतिक कार्यक्रम भी आयोजित हुए। श्रीकृष्ण के भजनों पर भक्तगण झूमते गाते रहे।
इस्कान हरिद्वार के जय जगदीश दास ने बताया कि जन्माष्टमी के अवसर पर गुरुवार को भव्य शोभा यात्रा निकाली गयी थी। गुरुमंडल आश्रम से निकली यात्रा ऋषिकुल, पुराना रानीपुर मोड़, चंद्राचार्य चौक, शंकर आश्रम होते बैंक्वेट हाल पहुंचकर समाप्त हुई। वहीं शुक्रवार को लड्डू गोपाल के 108 भोग लगे। फूल बंगला सजाया गया।
महाभिषेक और रंगारंग सांस्कृतिक कार्यक्रम भी आयोजित हुए। शंखनाद बैंड की ओर से मंत्रा राक शो का आयोजन किया गया।जिसमें देर शाम तक श्रद्धालु बैंड की मधुर धुनों पर नाचते गाते रहे। श्रद्धालुओं को प्रसाद भी वितरित किया गया। इस अवसर पर एकम्स के एमडी संदीप जैन, पूर्व महापौर मनोज गर्ग, विनोद अग्रवाल, दीपक मिगलानी, शेखर सतीजा, कुणाल गौतम, भविष्य पंडित, वरुण कुमार, तरुण कुमार आदि मौजूद रहे।