-केयर नर्सिंग कालेज की फ्रेशर पार्टी में पहुचे सुबोध उनियाल
हरिद्वार।
केयर कॉलेज ऑफ नर्सिंग किशनपुर-रोहलकी,बहादराबाद में आयोजित फ्रेशर पार्टी में मुख्य अतिथि के रूप में सम्मिलित हुए केबिनेट मंत्री सुबोध उनियाल ने नर्सिंग कोर्स ज्वॉइन करने पर सभी बच्चों को बधाई व शुभकामनाएं दी।
उन्होंने छात्रों का उत्साहवर्धन करते हुए कहा कि अस्पताल लोगों को जीवन देने का एक मंदिर है और उसमें काम करने वाले लोगों को भगवान माना जाता है इसलिए नेताओं और अधिकारियों के पास जो लोग निजी अपेक्षाएं लेकर जाते हैं लेकिन अस्पताल में लोग अपनी जान बचाने के लिए जाते हैं इसलिए उन्हें उम्मीद है कि केयर कॉलेज से पढ़े हुए छात्र छात्राएं निस्वार्थ भाव से लोगों की जान बचाने का काम करेंगे।नर्स और चिकित्सा व्यवसायी अग्रिम पंक्ति के कार्यकर्ता हैं। नर्सें समाज को इतनी बड़ी सेवा प्रदान करती हैं। लोग जान बचाने के लिए उनसे संपर्क करते हैं। इसमें कोई संदेह नहीं है कि आपके हाथों को कई लोगों को जीवनदान देने के लिए भगवान ने आपको चुना है।
उन्होंने कहा की जीवन में सफल होने के लिए आशावाद और रचनात्मकता आवश्यक है। आज हम जिन उपलब्धियों और तकनीकी प्रगति का आनंद ले रहे हैं, वे कुछ असाधारण रचनात्मक दिमागों के परिणाम हैं, जो अपने लक्ष्यों के लिए प्रतिबद्ध थे। उन्होंने कहा कि कालेज के एमडी राज कुमार शर्मा व उनकी टीम की अविश्वसनीय दूरदर्शिता और सहनशक्ति के कारण ही केयर कॉलेज ऑफ नर्सिंग विकसित और सफल हुआ है। उन्होंने प्रसंता व्यक्त करते हुए कहा कि हरिद्वार के ग्रामीण क्षेत्र में स्थापित केयर कॉलेज में पूरे उत्तराखंड के दर्शन हो रहे है। हर्ष व्यक्त किया कि कॉलेज में उत्तराखंड के दूरदराज क्षेत्रों के बच्चे अपना भविष्य गढ़ने के लिए लग्न से मेहनत कर रहे हैं।
इस मौके पर केबिनेट मंत्री सुबोध उनियाल ने केयर कालेज को उत्तराखंड के बेस्ट कालेज आवार्ड मिलने पर भी बधाई दी। उन्होंने कहा की कालेज मैनेजमेंट द्वारा बच्चों को पढ़ाई के साथ-साथ सेवा, संकल्प, संस्कार जो दिए जा रहे है यह बच्चों का भविष्य को उज्जवल करेगा ही साथ ही स्वालम्बी भारत की नींव रखता है।
वही केयर कालेज ऑफ नर्सिंग के एमडी आरके शर्मा ने बताया कि उनका कालेज पिछले 10 सालों से ग्रामीण क्षेत्रों से आने वाले छात्राओं को नर्सिंग की बेहतर शिक्षा प्रदान कर रहा है। छात्रों का भविष्य बनाने की दिशा में उनका यह प्रयास निरन्तर जारी रहेगा।
इस अवसर पर यमुनोत्री के पूर्व विधायक केदार सिंह रावत भी मौजूद रहे। इससे पूर्व केबिनेट मंत्री श्री उनियाल का कालेज पहुचने पर निदेशक प्रतिशिखा शर्मा, प्राचार्य शुभांगीनि शर्मा व अन्य फैकेल्टी ने पुष्प वर्षा व पुष्प गुच्छ भेंट कर किया।