
हरिद्वार/ऋषिकेश ।अध्यात्म के नाम पर ठगी करने वाले अनिमेश बाबा को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया।
अब बाबा की गिरफ्तारी के बाद एक और जानकारी निकलकर सामने आई है।

अनिमेश बाबा के साथ एक सप्ताह सेएक वरिष्ठ आईपीएस अधिकारी निरंतर साथ दिखाई दे रहीं थीं। जबकि केंद्र से लेकर राज्य के कई नेताओं से सीधे संबंध बताए जा रहे हैं। अनिमेश बाबा के खिलाफ अवैध वसूली और ब्लैकमेलिंग के कई मामले दर्ज हैं।

अनिमेश बाबा के खिलाफ शिकायत मिलने के बाद पुलिस ने मुकदमा दर्ज किया था। जांच के बाद रविवार को आरोपी योगी प्रियव्रत अनिमेश उर्फ महेंद्र रोड उर्फ रोबिन खलीफा पुत्र सुल्तान सिंह को गिरफ्तार कर लिया था। निशानदेही पर पुलिस ने सम्मोहित कर ठगी गई करीब नौ लाख रूपए के जेवरात भी बरामद किए। बाबा अनिमेश की गिरफ्तारी के बाद सामने आया है कि बाबा का आपराधिक रिकॉर्ड पुराना है.।

दिल्ली, उत्तर प्रदेश, हरियाणा आदि राज्यों में कई अवैध ठिकाने बनाए हुए हैं। इतना ही नहीं सोने के आभूषणों से लदा रहने वाले बाबा अनिमेश के खिलाफ हरियाणा में कई थानों में गंभीर धाराओं में मुकदमे दर्ज हैं। बाबा के दिल्ली, हरियाणा, उत्तर प्रदेश, उत्तराखंड सहित साउथ के कई राज्यों के बड़े से बड़े नेता और नौकरशाहों से सीधे संपर्क में रहता है। सोशल मीडिया पर बाबा के साथ केंद्रीय राज्यमंत्री फग्गन सिंह कुलस्ते, बीजेपी नेता विजय जॉली, बीजेपी के वरिष्ठ नेता गिरिराज सिंह, अर्जुन राम मेघवाल, राज्यसभा सांसद सुजीत कुमार, बॉलीवुड सिंगर शंकर साहनी सहित कई बड़े नाम जुड़े हैं।