हरिद्वार ( जतिन शर्मा )
भाग्योदय फाउंडेशन के अध्यक्ष राम महेश मिश्र ने जारी एक प्रेस विज्ञप्ति में बताया की प्रदीप नारायण बालिया गृह मंत्रालय भारत सरकार में उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ स्थित अंतर राज्य पुलिस बेतार केन्द्र के संयुक्त सहायक निदेशक पद से जुलाई माह में सेवानिवृत्त हुए हैं ।
यह केन्द्र समन्वय निदेशालय नई दिल्ली के अंतर्गत आता है ।
ज्ञातव्य हो , 13 जुलाई 1962 को वाराणसी में जन्मे प्रदीप नारायण बालिया के पूर्वज कश्मीर के खुनमोह अंचल के निवासी रहे । दिनांक 14 अप्रैल 1988 को गृह मंत्रालय की सेवा में आए प्रदीप नारायण की आरंभिक ट्रेनिंग नयी दिल्ली में हुई । तत्पश्चात उड़ीसा की राजधानी भुवनेश्वर में उनकी प्रथम पोस्टिंग हुई ।
उन्होंने लखनऊ – उ.प्र., शिलांग – मेघालय, आइजोल – मिजोरम दिल्ली एवं बैंगलोर – कर्नाटक में अपनी सराहनीय सेवाएं दीं । तकनीकी रूप से बेहद गहरे प्रदीप नारायण बालिया ने प्रोफेसर के रूप में भी अपने मंत्रालय में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई और आंध्र प्रदेश व तेलंगाना आदि में नवनियुक्त अफसरों को प्रशिक्षण दिया । वह एक आध्यात्मिक प्रवृत्ति के एक श्रेष्ठ पुरुष हैं ।
राम महेश मिश्र अध्यक्ष भाग्योदय फाउंडेशन ने कहा कि हमारी यही मंगलकामना है की प्रदीप नारायण बालिया का भाग्योदय फाउंडेशन में हार्दिक स्वागत है ।
प्रदीप नारायण बालिया संस्था के “ट्रस्टी’ तथा ‘शिक्षण, प्रशिक्षण एवं परामर्श प्रभाग” के प्रमुख के दायित्वों का निर्वहन कुशलतापूर्वक कर सकें ।