हरिद्वार।भतीजे ने बुआ पर फर्जी वसीयत तैयार कराकर संपत्ति हड़ने पर आरोप लगाया
है। पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर मामले की जांच शुरू कर दी है।
रानीपुर कोतवाल कुंदन सिंह राणा के मुुताबिक ज्वालापुर कोतवाली क्षेत्र
के मोहल्ला महतान निवासी पुनित कंसल ने शिकायत देकर बताया कि उसकी दारी
तारावती का निधन 15 मार्च 1980 को हुआ था। जिसकी जानकारी नितिन उनके दादा
द्वारा की गई पंजीकृत वसीयत से16 मार्च 1988 को हुई।
नितिन का आरोप है
कि उसकी बुआ बीना गुप्ता निवासी मौहल्ला मेहतान ने उसकी दादी की मृत्यु
की तारीख बदलवा कर फर्जी वसीयत तैयार कराई और उनकी सम्पत्ति को हडपने व
धोखा देने की नियत से बीएचईएल अस्पताल के किसी कर्मचारी से सांठ-गांठ कर
फर्जी मृत्यु प्रमाण पत्र प्राप्त कर लिया है।
इसके साथ ही तारावति के
स्थान पर तारावथि लिखवया गया। वहीं पति के नाम सुन्दर लाल कंसल की जगह
केयर आफ एमसी गुप्ता लिखा है ना ही कोई पता लिखा है।
पुनीत का आरोप है
कि इसके आधार पर उसकी बुआ की दादी की संपति को हड़प करना चाहती है। आरोप
है कि इससे पहले भी फर्जी अनरजिस्टर्ड वसीयत तैयार की थी। जिस मामले में
बीना गुप्ता के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराया गया था। आरोप है कि उसकी बुआ
बीना गुप्ता फर्जी मृत्यु प्रमाण पत्र बनवाकर उसकी दादी की सम्पत्ति को
हड़पने के उद्ददेश्य से व जगह-जगह इन म़ृत्यु प्रमाण पत्रों का उपयोग कर
रही है। एसएसपी के आदेश पर रानीपुर पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर मामले की
जांच शुरू कर दी है। कोतवालJ कुंदन सिंह राणा ने बताया कि आरोपी बीना
गुप्ता व भेल अस्पतालकर्मी के खिलाफ धोखाधड़ी समेत अन्य मामलों में
मुकदमा दर्ज किया गया है।