हरिद्वार

निजीकरण के विरोध में केंद्र सरकार की खिलाफ नरमू ने किया प्रदर्शन, पढ़ें पूरी खबर

प्रचंड चेतावनी दिवस,✊

हरिद्वार। नॉर्दन रेलवे मेंस यूनियन द्वारा ऑल इंडिया रेलवे मेंस फेडरेशन के महामंत्री कॉमरेड शिव गोपाल मिश्रा के आवाहन पर हरिद्वार शाखा सचिव अजय तोमर के नेतृत्व में ने रेल बचाओ देश बचाओ का नारा बुलंद करते हुए प्रचंड विरोध दिवस के रूप में सरकार की मुद्रीकरण नीति का विरोध किया और रेल परिसर NRMU कार्यलय में-सभा हुई।


इस दौरान केंद्र सरकार की इस मुद्रीकरण नीति का विरोध करते हुए शाखा मंत्री अजय तोमर व नरमु नेता दुर्गेश खन्ना ने बताया कि सरकार किस तरह 6 लाख करोड़ों रुपए के लिए एक करोड़ 52 लाख 498 करोड़ की मूल्यवान परिसंपत्तियों को बेचने का घिनौना काम कर रही है जिसमें 400 रेलवे स्टेशन, 15 रेलवे स्टेडियम, अबे पैसेंजर गाड़ियां, 256 गुड्स शेड, 741 किलोमीटर का कोंकण रेलवे ट्रैक, 673 किलोमीटर डेडिकेटेड फ्रेट कॉरिडोर, 14 सो किलोमीटर ओ एच ई ट्रेक सामग्री, भारतीय रेलवे कॉलोनी के साथ-साथ चार पर्वतीय रेलवे को भी निजी हाथों में बेचने का कार्य कर रही है।

जिसको लेकर आज प्रचंड चेतावनी दिवस के रूप में सभी कर्मचारियों को एकत्रित कर युवा नेता अजय कपूर,जयचंद,बच्चू मीना,रमेश पन्त, लोकेश ने विरोध कर चेतावनी देते हुए कहा कि इस मज़दूर विरोधी नीति पर रोक लगाने की ओर यदि सरकार ने कदम नही उठाये तो तो यूनियन के झंडे के नीचे खुल्ला विरोध किया जाएगा।


ताराचंद शर्मा व संजय यादव ने रेलवे की संपत्ति को बेचने की इस नीति को समाप्त करने पर बल दिया
और सरकार की मुद्रीकरण नीति का विरोध किया इस अवसर पर शाखाअध्यक्ष विजयश्रीवास्तव व कोषाध्यक्ष एम के सिंह ने भी अपने विचार रखते हुए रेल के सभी कर्मचारियों को एकजुट रहकर लड़ने पर बल दिया सभा में आदि पदाधिकारि व डेलीगेट्स ताराचंद शर्मा ,बच्चू सिंह मीणा,जयचंद,संजय यादव,दिलीप गुप्ता,आर पी पन्त,अजय कपूर,श्री भगवान,उमेश,भूपेंद्र, अमित,शेर सिंह,राजीव,वीनू,सहजाद,विमल,अरविंद,ईश्वर,बसंत,रवि कटारिया,सैकड़ों कार्यकर्ता मौजूद रहे …सभा का संचालन नरमू कॉमरेड दुर्गेश खन्ना ने किया।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button