

हरिद्वार।संदीप शर्मा
नगर पालिका अध्यक्ष राजीव शर्मा ने टिहरी विस्थापित क्षेत्र मे गली नंबर A-5 की सड़क का लोकार्पण किया। साथ ही राजीव शर्मा ने शिवालिक नगर के M क्लस्टर में पार्क के सौंदर्य करण कार्य का शिलान्यास किया।
उक्त अवसरों पर उपस्थित गणमान्य नागरिकों को संबोधित करते हुए राजीव शर्मा ने कहा कि नगर पालिका क्षेत्र के विकास को दृढ़ संकल्पित है क्षेत्र की सड़कें ,नालियां व पार्कों का निर्माण व सौंदर्यकरण हमारी प्राथमिकताओं में शामिल हैं। उन्होंने कहा कि पर्वों के अवसर पर समस्त क्षेत्र में युद्ध स्तर पर सफाई का कार्य किया गया।

संपूर्ण क्षेत्र में 400 से ज्यादा L.E.D लाईट लगवाकर दिवाली से पूर्व अंधकार दूर करने का भरसक प्रयास किया गया। उन्होंने कहा कि टिहरी विस्थापित में बनाई गई इस सड़क से स्थानीय लोगों को खासी राहत मिली है। पार्क के सौंदर्यकरण के बाद सभी को घूमने तथा बच्चों को खेलने की जगह मिलेगी। यह पार्क दर्शनीय होगा।
दोनों कार्यक्रमों में भाजपा मंडल महामंत्री कैलाश भंडारी, प्रदेश कार्यकारिणी सदस्य धर्मेंद्र बिश्नोई ,सभासद रीना तोमर, युवा मोर्चा मंडल महामंत्री अंशुल शर्मा, मंडल मंत्री पुरषोत्तम भारती,दिनेश चौहान, अशोक शर्मा, केपी सिंह, मुदीत शर्मा, नितिन सिंह, रितेश गौड़, अखिलेश कुमार, सीमा, रजनी, मोनिका सिंह, कविता, पंकज शर्मा, नवल परदेसी, प्रमोद डोबाल,प्रलाद, आदि लोग उपस्थित थे। स्थानीय लोगों ने नगर पालिका के कार्यों की तथा राजीव शर्मा का आभार जताया।