ब्लड बैंक प्रभारी रहे डॉ. एसएन खान के निधन से शोक की लहर


हरिद्वार जिले में लंबे समय तक डॉ. एसएन खान ने दी अपनी सेवाएं
परिवार की तरह रखते थे सह कर्मियों का ख्याल: दिनेश लखेड़ा
हरिद्वार। हरिद्वार जिला ब्लड बैंक के प्रभारी रहे डॉ. एसएन खान का बीमारी के चलते निधन हो गया। उन्होंने सहारनपुर स्थित एक अस्पताल में अंतिम सांस ली। उनके निधन की खबर से हरिद्वार में भी शोक की लहर दौड़ गई।
डॉ. एसएन खान ने वर्ष 1996 से लेकर वर्ष 2018 तक हरिद्वार जिले में अपनी सेवाएं दी हैं। ब्लड बैंक की स्थापना उनके कार्यकाल में ही हुई थी। वर्ष 2018 में उन्हें उत्तर प्रदेश के लिए रिलीव कर दिया गया था। इसके बाद से वह सहारनपुर में तैनात थे। तबियत बिगड़ने पर उन्हें सहारनपुर स्थित अस्पताल में भर्ती कराया गया था। कई दिन तक वहां भर्ती रहने क बाद उन्हें दिल्ली स्थित अस्पताल में एडमिट किया गया था। जहां उन्होंने रविवार की तड़के अंतिम सांस ली। स्वास्थ्य कर्मचारी संगठन के नेता दिनेश लखेड़ा ने कहा कि डॉ. एसएन खान बहुत ही कर्मठ और इमानदार अधिकारी थे। कर्मचारियों के साथ हमेशा परिवार की तरह रहते थे। उनके निधन की खबर से सभी को गहरा आघात पहुंचा है। सीएमएस डॉ. राजेश गुप्ता, डॉ. मनीष दत्त, महावीर चौहान, महेश कुमार, रजनी चौधरी, प्रेरणा, राखी, दिशा, राजेंद्र के अलावा भाजपा जिला महामंत्री विकास तिवारी समेत हरिद्वार के तमाम लोगों ने उनके निधन पर शोक व्यक्त किया है।