Uncategorizedमहा कुम्भ 2021हरिद्वार
हरिद्वार में मौनी अमावस्या स्नान, श्रद्धालुओं ने लगाई गंगा में डुबकी:देखे वीडियो
हरिद्वार। मौनी अमावस्या के मौके पर हरिद्वार में श्रद्धालुओं ने आस्था की डुबकी लगाई पिछले मकर सक्रांति स्नान से कम भीड़ मौनी अमावस्या के दिन गंगा घाटों पर नजर आई।
माघ के पवित्र महीने की अमावस्या को मौनी अमावस्या कहा जाता है। पंडित प्रतीक मिश्र पुरी के अनुसार इस दिन मौन रखना, गंगा स्नान करना और दान देने से विशेष फल की प्राप्ति होती है। ऐसी मान्यता है कि समुद्र मंथन में प्रयाग, हरिद्वार, उज्जैन और नासिक में जहां-जहां भी अमृत की बूंदें गिरी थीं, उन-उन स्थानों पर यदि मौनी अमावस्या के दिन जप-तप, स्नान आदि किया जाए तो और भी पुण्यप्रद होता है। इस दिन स्नान के बाद अपने सामर्थ्य के अनुसार अन्न, वस्त्र, धन आदि का दान महत्व है। इस दिन तिल दान भी उत्तम माना गया है।