भेल प्रबंधन के खिलाफ निकाली बाइक रैली,किया प्रदर्शन:देखे वीडियो

हरिद्वार। कॉरपोरेट स्तर की ज्वलंत समस्याओं जैसे पीपी भुगतान, एसआई पी भुगतान, 50% पर्क की एरियर सहित बहाली व फ्रिज डी ए वृद्धि को बहाल कराना, लैपटॉप रियम्बर्समेंट चालू कराना, टर्म इंश्योरेंस प्लान लागू कराना, कर्मचारियों को दिए जाने वाले वेलफेयर आइटमों की खरीद से जेम पोर्टल की बाध्यता समाप्त कराना, मृतक कर्मचारियों के परिवार को उस कर्मचारी की सेवानिवृत्ति की तिथि तक लाइसेंस फीस पर उपनगरी के मकान में रहने की परमिशन दिलाना इत्यादि बिंदुओं को लेकर बी एम के पी -इंटक संगठन द्वारा संगठन के महामंत्री राजबीर सिंह के नेतृत्व में भेल हरिद्वार के कर्मचारियों द्वारा प्रदर्शन कर भेल उप नगरी में बाइक रैली निकाल कर सोई हुई कुंभकर्णी प्रबंधिका को हल्ला बोल कर जगाने का काम किया। प्रदर्शन में ये रहे शामिल
राजवीर सिंह(महामंत्री ),सुक्रम पाल सिंह, कुवर पाल सिंह,राजेन्द्र चौहान ,राकेश चौहान,मुकुल राज अमित कुमार अश्विनी चौहान राजेंद्र,आनंदपाल धर्मेंद्र सुनील चौहान मनोज यादव,इफ्तखार एहसान, इम्तियाज ,संदीप ,डी एन शाही,रेशु चौहान, प्रदीप कुमार ,आशीष चौहान ,प्रियरंजन, राजीव,राजेश बिष्ट,विवेक कुमार,दिनेश, फूल कुमार ,निशांत, चेतन ,संजय, प्रदुमन,प्रवीण,वृंदावन,राजेश, अमन,पंकज शर्मा,विजय कुमार, रितेश गौर,उमेश कुमार ,भूपेंद्र सिंह, मुकेश, जयप्रकाश,गुलाम रसूल,विजय धीमान,आदि साथियो ने भाग लिया