रोजगार के साथ-साथ सेवा का माध्यम भी है चिकित्सा क्षेत्र : श्रीमहंत रविंद्र पुरी


: रामानंद इंस्टीट्यूट में धूमधाम से मना गया फार्मासिस्ट डे
: छात्र छात्राओं ने प्रतियोगिताओं में दिखाई प्रतिभा
हरिद्वार: रामानंद इंस्टीटयूट आफ फार्मेसी एंड मैनेजमेंट टेक्नोलॉजी में गुरुवार को वर्ल्ड फार्मासिस्ट डे धूमधाम से बनाया गया। इस अवसर पर कई प्रतियोगिताओं में छात्र-छात्राओं ने अपनी प्रतिभा दिखाई। जिला जेल वरिष्ठ अधीक्षक मनोज कुमार आर्य बतौर मुख्य अतिथि कार्यक्रम मेंं शामिल हुए।

कार्यक्रम का शुभारंभ संस्थान के चेयरमैन श्रीमहंत रविंद्र पुरी, जेल अधीक्षक मनोज कुमार आर्य व संस्थान के निदेशक वैभव शर्मा ने द्वीप प्रज्वलित करते हुए किया। संस्थान के चेयरमैन श्रीमहंत रविंद्र पुरी ने कहा कि फार्मासिस्ट रोजगार का साधन होने से पहले समाज सेवा का एक माध्यम है। जिसके माध्यम से आप रोगियों, दुखियों की सेवा कर पुण्य लाभ कमाते हैं। उन्होंने छात्र-छाराओं से आह्वान करते हुए कहा कि वे अपने ज्ञान व शिक्षा का इस्तेमाल समाज हित में करें। जेल अधीक्षक मनोज कुमार आर्य ने स्टॉल का अवलोकन करते हुए छात्र छात्राओं को बधाई दी और कहा कि चिकित्सक भगवान का दूसरा रूप होता है।
उन्होंने कहा कि रामानंद इंस्टीटयूट अपने छात्र छात्राओं का चहुुमुंखी विकास कर रहा है, इसके लिए चेयरमैन श्रीमहंत रविंद्र पुरी, निदेशक वैभव शर्मा बधाई के पात्र हैँ। निदेशक वैभव शर्मा ने मुख्य अतिथि का स्वागत करते हुए धन्यवाद ज्ञापित किया और फार्मेसी छात्र छात्राओं की उपलब्धियां बताई। फार्मेसी विभाग के सभी छात्रों का उत्साहवर्धन भी किया। कार्यक्रम में म्यूजिकल प्ले में फार्मेसी के छात्रों शिवम, कीर्ति, अफ्शा, हर्ष, अनुराग, राशि, प्राची, मनीषा, अंचल, मोनिका, अंकित, ने प्रस्तुति दी। क्विज में मीनाक्षी, शिवम, अभिषेक दुबे प्रथम रहे। डिबेट में अभिषेक दुबे, कीर्ति, फराज प्रथम रहे। रंगोली में अफ्शा, मुकुल, फराज प्रथम रहे एवं हिमांशी, अंचल ऐश्वर्या द्वित्य रहे। पोस्टर प्रतियोगिता में प्रज्ञा स्नेहा प्रथम रहे। शिवांश तौहीद द्वित्य रहे। मॉडल मेकिंग में हर्षिता, कार्तिक प्रथम रहे एवं दिव्या, मीनाक्षी द्वित्य रहे । अफ्शा, नौशाद, अनुराग, ऋषभ, स्नेहा, प्रज्ञा, दिव्या, मीनाक्षी, अलीजान, आदित्य, उमा शंकर द्वारा फ़ूड स्टाल लगाया गया। ड्रामा, ऋषभ, हर्ष, आदित्य, विकास, अमान, ऋषभ, अमन, रजत, वैभव, गौरव, नितिन द्वारा ड्रामा प्रस्तुति दी गई। जिसमे फर्स्ट ऐड के बारे में बताया गया। मेडिकल कैम्प में छात्र नितिन, विशाल, प्रिंस, राज कुमार, अर्जुन, साहिल रहे। सभी विजेताओं को मैडल व प्रशस्ति पत्र प्रदान किया गए। इस अवसर पर एसएम्जेएन पीजी कालेज के प्राचार्य सुनील बत्रा मौजूद रहे। संस्थान से मौजूद रहने वालो में डॉ दीपक परिहार, कुसुम लता,प्रियंका देवी, नैना, दिव्या,बबिता,रबिता, तुबा,रेणुका,कनिष्का, शिखा,प्रज्ञा, निशी आदि उपस्थित रहे।