उत्तराखंडहरिद्वार

मेयर अनीता शर्मा ने किया प्रथम स्मार्ट वेंडिंग जोन बाजार का शुभारंभ

संदीप शर्मा

हरिद्वार । चंडी चौराहा, ललतारो पुल मार्ग बेलवाला स्थित नगर निगम प्रशासन द्वारा विकसित किया गया मात्र 50 स्ट्रीट वेंडर्स की क्षमता का प्रथम स्मार्ट वेंडिंग जोन के बाजार का सुचारू रूप से व्यापार संचालित करने के उद्देश्य के पूर्ति को क्रियान्वित करते हुए लघु व्यापार एसो. के प्रांतीय अध्यक्ष संजय चोपड़ा के सहयोग से उत्तराखंड सरकार के निर्देशन में नगर निगम प्रशासन द्वारा प्रथम स्मार्ट वेंडिंग जोन का बाजार खोलने का शुभारंभ किया गया।

मुख्य अतिथि नगर निगम महापौर अनीता शर्मा, विशिष्ट सम्मानित अथिति नगर निगम में नेता प्रतिपक्ष सुनील अग्रवाल (गुड्डू), उप नेता राजेश शर्मा, पार्षद अनुज चौधरी, पार्षद प्रतिनिधि राकेश नौडियाल की गरिमामयी उपस्थिति में भव्य कार्यक्रम के साथ फीता काटकर शुभारंभ किया गया।

प्रथम स्मार्ट वेंडिंग जोन में अभी मात्र 34 स्ट्रीट वेंडर्स का बैंक द्वारा लोन स्वीकृत हुआ है और 16 स्ट्रीट वेंडर्स की औपचारिकता पूर्ण होने के उपरांत लोकार्पण व उद्घाटन आने वाले दिनों में किया जाना शेष है।

इस अवसर पर नगर निगम मेयर अनीता शर्मा ने कहा नगर निगम के सभी पार्षदों को साथ लेकर सभी के सहयोग से सभी वेंडिंग जोन मूलभूत सुविधाओं के साथ विकसित कर ज्यादा से ज्यादा रेडी पटरी लगाकर अपने परिवार का पालन- पोषण करने वाले (स्ट्रीट वेंडर्स) लघु व्यापारियों को स्वरोजगार देना मेरी प्राथमिकता होगी।

इस अवसर विशिष्ट सम्मानित अतिथि सुनील अग्रवाल (गुड्डू) ने कहा प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी के संयुक्त प्रयास से रेडी पटरी के (स्ट्रीट वेंडर्स) लघु व्यापारियों को राष्ट्रीय आजीविका मिशन के तहत शहरी समृद्धि में सम्मलित किए जाने की महायोजना चलाई जा रही है धर्मनगरी हरिद्वार का पौराणिक व आध्यात्मिक स्वरूप को ध्यान में रखते हुए फुल, प्रसाद बेचने वाले सभी लघु व्यापारियों को मुख्यधारा में लाए जाने की इस पहल का स्वागत करते हैं।

इस अवसर पर उप नेता राजेश शर्मा ने कहा कोरोना काल के दौरान सभी रेडी पटरी के लघु व्यापारियों को आत्मनिर्भर करने के लिए 10- 10,000 की लोन राशि राज्य सरकार द्वारा उपलब्ध कराई जा रही है और 2,500/- की अनुदान राशि दिए जाने की प्रक्रिया सरकार के संरक्षण में गतिमान है।

इस अवसर पर लघु व्यापार एसो. के प्रांतीय अध्यक्ष संजय चोपड़ा ने नगर निगम प्रशासन व महापौर पार्षद गणों का आभार प्रकट करते हुए कहा हरिद्वार के विकास में सभी को मिलजुल कर दोस्ताना माहौल के साथ सामाजिक क्षेत्र में कार्य किए जाने चाहिए और आने वाले समय में निगम बोर्ड द्वारा सभी सर्वजनिक पार्किंग रेलवे स्टेशन, बस अड्डा व सभी वार्डों में फ्रूट- सब्जी बेचने वाले सभी लघु व्यापारियों को उनके स्वरोजगार करने के लिए उचित स्थान देकर छोटे-छोटे वेंडिंग जोन के रूप में व्यवस्थित व स्थापित किया जाना न्याय पूर्ण होगा।

प्रथम स्मार्ट वेंडिंग जोन के बाजार के संचालन शुभारंभ के कार्यक्रम में वेंडिंग जोन विकसित किए जाने के नोडल अधिकारी सहायक नगर आयुक्त तनवीर सिंह मारवाह, सिटी मेंशन प्रयोजन अधिकारी अंकित सिंह रमोला, लिपिक वेदपाल सिंह, किरण सॉफ्टवेयर के प्रबंधक अभय सिंह, संरक्षक पंडित चंद्र प्रकाश शर्मा, लघु व्यापारी नेता राजेंद्र पाल, मनोज मंडल, मंजू सिंह तोमर, नितेश अग्रवाल, दारा सिंह, लालचंद, जय सिंह बिष्ट, तस्लीम अहमद, यामीन अंसारी, प्रभात चौधरी, वीरेंद्र कुमार, मोहनलाल, विमल वार्ष्णेय, कैलाश वर्मा, दिलीप उपाध्याय, सतीश प्रजापति, आशीष अग्रवाल, मंजू पाल, सुनीता चौहान, आशा देवी, सुमन गुप्ता, सुमित्रा देवी, पुष्पा दास आदि प्रमुख रूप से उपस्थित रहे।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button