उत्तराखंड

महाष्टमी पर माता को लगा मदिरा का भोग,अखाड़ा परिषद अध्यक्ष और एसपी ने की सुख समृद्धि की कामना

मध्य प्रदेश/उज्जैन।नगर की सुख समृद्धि के लिए अखाड़ा परिषद अध्यक्ष और पुलिस अधीक्षक ने की नगर पूजा,देश, प्रदेश और उज्जैन नगर वासियों की सुख समृद्धि की कामना को लेकर चैत्र माह की नवरात्रि के अंतिम दिन महा अष्टमी पर श्री पंचायती अखाड़ा निरंजनी द्वारा प्रतिवर्ष अनुसार आयोजित होने वाली नगर पूजा बुधवार सुबह 24खंबा स्थित माता महामाया और महा लाया को मदिरा का भोग लगाकर अखिल भारतीय अखाड़ा परिषद के अध्यक्ष और पंचायती अखाड़ा एवं श्री निरंजनी अखाड़ा के सचिव श्रीमहंत रविंद्र पुरी महाराज और नवागत पुलिस अधिक्षक सचिन शर्मा , पंचायती निरंजनी अखाड़े की महामंडलेश्वर साध्वी मंदाकिनी पुरी माता, महामंडलेश्वर सुमन आनंद गिरी महाराज, पूर्व विधायक राजेंद्र भारती सहित अन्य अखाड़ों के संतों ने पूजन किया। शारदीय नवरात्रि में एक और जहां अष्टमी के दिन डीएम उज्जैन द्वारा नगर पूजा का आयोजन किया जाता है।

चैत्र नवरात्रि में कुछ वर्षों से श्री पंचायती अखाड़ा निरंजनी द्वारा नगर पूजा का आयोजन किया जा रहा है ,कोरोना काल महामारी के दौरान भी अखिल भारतीय अखाड़ा परिषद के अध्यक्ष एवं निरंजनी अखाड़ा के सचिव श्री महंत रविंद्र पुरी महाराज ने हरिद्वार से आकर यहां परंपरा का निर्वहन किया। इसी क्रम में बुधवार प्रातः 8:00 बजे चौबीस खंबा माता मंदिर से नगर पूजा प्रारंभ हुई।

यात्रा के संबंध में तोलाराम पटेल ने बताया कि प्राचीन समय से नगर पूजा होती आ रही है उज्जैन वासियों की सुख समृद्धि के लिए निरंजनी अखाड़े के सचिव श्री महंत रविंद्र पुरी महाराज द्वारा इस परंपरा का निर्वहन किया जा रहा है।

27 किलोमीटर मार्ग में मदिरा की धारा एक हांडी में लेकर कोटवार चलते हैं और रास्ते में आने वाले प्रमुख देवी मंदिर और भैरव मंदिरों में नए ध्वज और चोला चढ़ाया गया, वही कुछ देवी मंदिरों में मदिरा चढ़ाने की परंपरा है, रात 8:00 बजे अंकपत मार्ग स्थित हांडी फोड़ भैरव पर यात्रा का समापन हुआ, यात्रा में बैंड बाजों के साथ भक्तगण माता के जयकारे लगाते चलते हैं, यात्रा मार्ग में गोस्वामी समाज उज्जैन सहित कई सामाजिक संगठनों ने यात्रा का स्वागत किया।

जंतर मंतर पर राधेश्याम परमार चेतन भाट भरत भाट,बबलू खींची सहित अन्य भक्तों ने संतों का स्वागत किया ,यात्रा में जूना अखाड़ा नीलगंगा के थानापति महंत देव गिरी महाराज आनंद अखाड़े के थानापति महंत समुद्र गिरी महाराज त्रंबकेश्वर से आए महंत धनंजय गिरी महाराज,पत्रकार राहुल कटारिया,संजय दिवाते,आशुतोष सैनी,भी शामिल थे।

अखिल भारतीय अखाड़ा परिषद के प्रवक्ता डॉ. गोविंद सोलंकी ने बताया कि यात्रा के पश्चात 30 मार्च को बड़नगर रोड स्थित श्री पंचायती अखाड़ा निरंजनी में भव्य कन्या पूजन के साथ भक्तों का भंडारा आयोजित होगा जिसमें सभी अखाड़ों के संत महंतों के साथ जनप्रतिनिधि और अधिकारी गण शामिल होंगे,

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button