श्री पंचायती अखाड़ा निर्मल रजिस्टर्ड से जुड़ी संस्थाओं आश्रमों और डेरो के माध्यम से आध्यात्मिक उन्नयन हेतु और राष्ट्र सेवा के लिएपठन-पाठन हेतुविशेष अभियान चलाया जाएगा
आध्यात्मिक उन्नयन के साथ-साथ सामाजिक सरोकारों और जनकल्याणकारी प्रकल्प की स्थापना हेतु विशेष कार्य योजना का निर्माण होगा
श्री पंचायती अखाड़ा निर्मल आध्यात्मिक उन्नयन के साथ-साथ राष्ट्रीय एकता सामाजिक सद्भाव एवं सेवा कार्यों के लिए समर्पित रहेगा
श्री महंत ज्ञानदेव सिंह
अध्यक्ष श्री पंचायती अखाड़ा निर्मल रजिस्टर्ड कनखल हरिद्वार
कनखल हरिद्वार
बैठक स्थल अखाड़ा मुख्यालय सती घाट रोड कनखल
पंचायती अखाड़ा निर्मल रजि. कनखल हरिद्वार की जनरल कमेटी और निर्मल भेख के सन्तो महन्तो की एक जरूरी मीटिंग दिनांक 24 मई 2023 दिन बुधवार को दोपहर 3:00 बजे अखाड़े के मुख्य स्थान कनखल हरिद्वार में श्री पंचायती अखाड़ा निर्मल के अध्यक्ष श्री महेंद्र ज्ञानदेव सिंह की अध्यक्षता औरअखाड़े के सचिव महंत देवेंद्र सिंह शास्त्री के संचालन में आयोजित की गई है मीटिंग में निम्नलिखित बिंदुओं पर विचार विमर्श व निर्णय लिया गया ।
जिसमें देशभर से आई संतो और महंतों की गरिमामय उपस्थिति में सर्वसम्मति से निम्नलिखित निर्णय और प्रस्ताव पारित किए गए
- अखाड़े की रमत (जमात) को पुनः चालू करने के सम्बन्ध में।
- निर्मल भेख में साधुओं की घट रही गिनती तथा निर्मल भेख के डेरों में से लुप्त होती जा रही पठन-पाठन की परम्परा के सम्बन्ध में।
- अखाड़े की जनरल कमेटी के कुछ मैंबरों का कार्यकाल पूरा होने के कारण उनके स्थान पर नई नियुक्ति के सम्बन्ध में ।
- अन्य विषय अध्यक्ष जी की आज्ञा से प्रस्तुत किए गए ।
बैठक में श्री पंचायती अखाड़ा निर्मल के अध्यक्ष श्री महंत ज्ञान देव सिंह जी ने कहाश्री पंचायती अखाड़ा निर्मल आध्यात्मिक उन्नयन के साथ-साथ राष्ट्रीय सेवा सामाजिक सद्भावना एवं जनकल्याण के कार्यों के लिए समर्पित रूप से काम करेगा उन्होंने कहाअखाड़े से जुड़ी संस्थाओं आश्रम और डेरों में विशेष कार्य योजना बनाकर पठन-पाठन से जुड़ी गतिविधियों को संचालित किया जाएगा एवं संस्कृत भाषा के विकास के लिए दूरस्थ क्षेत्रों में संस्कृत महाविद्यालय भी खोलें जाएंगे ।
इस अवसर पर श्री पंचायती अखाड़ा निर्मल कनखल हरिद्वार के पंजीकरण रजिस्ट्रेशन के रिन्यूअल नवीनीकरण होने परप्रसन्नता जताते हुए इस निर्णय को सत्य की जीत बताया और कहाअसामाजिक तत्वों एवं संस्था विरोधी ताकतों से निर्मल अखाड़े की रक्षा हर हाल में की जाएगी इसके लिए हम सभी संकल्पित हैं
अखाड़े के कोठारी महंत जसविंदर सिंह शास्त्री ने सभी पूज्य संतों का स्वागत अभिनंदन करते हुए अखाड़े की धार्मिक गतिविधियों एवं क्रियाकलापों से सभी को अवगत कराते हुए सब का आभार प्रकट किया
एवंश्री पंचायती अखाड़ा निर्मल की पंजीकरण नवीनीकरण संबंधी निर्णय को सत्य की जीत बताया और निर्मल अखाड़े की धार्मिक स्वरूपआध्यात्मिक परंपराओं महान विरासत एवं धार्मिक संपत्तियों की रक्षा के लिए हर कीमत पर संकल्पित रहेंगे
बैठक में महंत दर्शन सिंह महंत अमनदीप सिंह समेत कई मेहनत और संतों ने अपने विचार प्रकट किए।