

हरिद्वार। महाराजा अग्रसेन जी की 5145 वी जयंती बड़ी धूमधाम व हरशोउल्लास के साथ नेता प्रतिपक्ष नगर निगम हरिद्वार सुनील अग्रवाल के निवास पर अगर फॉउंडेशन संस्था द्वारा लगातार द्वितीय वर्ष मनाई गई। जिसमें समाज के कई प्रतिष्ठित लोगों ने महाराजा जी को याद किया और उनके जीवन पर प्रकाश डाला ।

जिसमें नेता प्रतिपक्ष सुनील अग्रवाल गुड्डू ने कहा कि आज समाज को अगर प्रत्येक क्षेत्र में आगे बढ़ना है और अपने वैश्य समाज के सम्मान को आगे ले जाना है तो महाराजा जी के बताए मार्ग पर चलना पड़ेगा । महाराजा जी का कहना था जो भी समाज का कमजोर व्यक्ति है उसकी अन्य लोगों को 1 ईंट व 1 रुपये से मदद करो ताकि वह समाज में बराबर का स्थान प्राप्त कर सके
परन्तु आज समाज का एक वर्ग अपने ही समाज के कमजोर वर्ग को देखकर किनारा कर लेता । ये आदत समाज को बदलनी होगी । ताकि समाज में एकता व समरसता की भावना मजबूत हो सके ।

इस अवसर पर पूर्व मेयर मनोज गर्ग , समाजसेवी विशाल गर्ग , संस्था के अध्यक्ष विजय गुप्ता , डॉ राकेश सिंघल , राजीव गुप्ता भारत गैस , राजकुमार बंसल,हितेश अग्रवाल, स्टेट बैंक के सेवा निर्वत अधिकारी विमल गर्ग ,भाजपा कनखल मंडल अध्यक्ष मयंक गुप्ता ,प्रतीक गुप्ता ,अंकित गुप्ता,विजय गर्ग,डॉ उपेंद्र गुप्ता,अनिल गुप्ता,मोहनलाल जी,तरुण अग्रवाल,विपिन गुप्ता,आशीष बंसल ,यश अग्रवाल ,रमेश गुप्ता,राजीव गोयल, शिव कुमार अग्रवाल ,विशाल गुप्ता,संजय अग्रवाल बरेली वाले ,ईशान सिंघल, आदेश जैन, विवेक अग्रवाल अग्रवाल ज्वेलर्स , मनोज सिंघल ,हन्नी जैन ,रविंद्र सिंघल टीपू आदि उपस्थित रहे । कार्यक्रम का संचालन संदीप गुप्ता एडवोकेट ने किया ।