उत्तराखंड
मां मंसा देवी के आशीर्वाद से कम हो रहा कोरोना का प्रकोप: श्रीमहंत रविंद्र पुरी:देखे वीडियो
- अष्ठमी पर मन्दिर में हुआ विशेष पूजन व यज्ञ अनुष्ठान
- अपर मेलाधिकारी कुंभ हरवीर सिंह ,व डॉ ललित नारायण मिश्रा ने की पूजा अर्चना
हरिद्वार:नवरात्रि की अष्ठमी पर मां मंसा देवी मंदिर में भक्तों का तांता लगा रहा। कोविड-19 के नियमों के तहत सभी श्रद्धालुओं को मास्क व सैनिटाइजेशन के बाद ही मंदिर में दर्शन के लिए भेजा गया। मां मनसा देवी ट्रस्ट के अध्यक्ष श्रीमहंत रविंद्र पुरी महाराज ने विधि-विधान से पूजा अर्चना की। अष्ठमी के दिन हर साल होने वाला विशेष हवन भी विधिवत रूप से संपन्न कराया गया।
श्रीमहंत रविंद्र पुरी महाराज ने कहा कि मां मनसा देवी के आशीर्वाद से ही देश में कोरोना महामारी का प्रकोप धीरे-धीरे कम हो रहा है। बहुत जल्द कोरोना आपदा से देश को निजात मिलेगी। इस अवसर पर अपर मेला अधिकारी कुम्भ हरवीर सिंह ने भी मां मंसा देवी मंदिर पर पूजा अर्चना की। उन्होंने विधि विधान से मां भगवती और मनसा देवी की पूजा अर्चना की। अपर मेलाधिकारी हरवीर सिंह ने कहा कि मां मनसा के आशीर्वाद से इस कुंभ मेला निर्विघ्न रूप से संपन्न होगा। अपर मेलाधिकारी कुंभ डॉ ललित नारायण मिश्रा ने परिवार सहित मंदिर पहुंच कर दर्शन किए और कहा कि मां के आशीर्वाद से जीवन में हर सफलता मिलती है। मां मंसा देवी सच्चे दिल से की गई आराधना से प्रसन्न होती हैं। इस अवसर पर मां मनसा देवी मंदिर ट्रस्ट के ट्रस्टी अनिल शर्मा बिंदु गिरी महेश गिरी और मां मनसा देवी मंदिर के सभी पुजारी व भक्तगण मौजूद रहे।