व्यापार मंडल करेगा 14 जनवरी को शाही स्नान
प्रदेश व्यापार मंडल ने आज निरंजनी अखाड़े में जाकर 2021 कुंभ में 14 जनवरी को पहला मकर शक्रान्ति स्नान होने हैं इसको लेकर आज प्रदेश व्यापार मंडल ने निरंजनी अखाड़े में जाकर श्री महंत रविंद्र पुरी महाराज को निमंत्रण पत्र दिया
प्रदेश व्यापार मंडल ने के संजीव चौधरी ने कहा की 2021 में कुंभ में पहला स्नान 14 जनवरी को मकर सक्रांति का स्नान है इसको लेकर सभी अखाड़ों को निमंत्रण निमंत्रण पत्र देंगे संजीव चौधरी ने कहा की हर बार कुंभ मेला का जनवरी में ही सरकार नोटिफिकेशन जारी कर देती थी लेकिन इस बार सरकार ने अभी तक कुंभ को लेकर कोई नोटिफिकेशन जारी नहीं किया जिससे कि लगता है आने वाला 2021कुंभ हरिद्वार में होगा या नहीं एक जिसे की लोगों में असमंजस का माहौल बना हुआ है देश और दुनिया से लोग कुंभ में स्नान करने के लिए आते हैं लेकिन अभी तक लोगों को पता ही नहीं कि हरिद्वार में कुंभ होगा या नहीं इसको लेकर हमने सभी अखाड़ों को 2021 कुंभ का निमंत्रण पत्र देंगे और अखाड़ों के संतो से अनुरोध किया है कि वह सरकार पर अपना दबाव बनाएं और कुंभ मेले का नोटिफिकेशन जल्दी सरकार जारी करें
प्रदेश व्यापार मंडल महामंत्री डॉ विशाल गर्ग ने कहा 2021 में कुंभ होना है लेकिन अभी तक सरकार द्वारा कुंभ को लेकर कोई नोटिफिकेशन जारी नहीं किया आज हमने निरंजनी अखाड़े के सचिव रविंद्र पुरी महाराज को निमंत्रण पत्र दिया है आशीर्वाद लिया है संत हमें आशीर्वाद दें कुंभ मेले का पहला स्नान 14 जनवरी को संक्रांति स्नान होने जा रहा है 14 जनवरी का स्नान व्यापारी शाही स्नान के रूप में करेगा इसी तरह हम सभी अखड़ो को निमंत्रण पत्र देंगे ओर संतो से अनुरोध करेंगे सरकार को कहे कुंभ मेले की नोटिफिकेशन सरकर जल्दी जारी करे क्योंकि सरकार साधु संतों की मानती हैं व्यपारियों की दुकानों के ताले केे कई महीनों से बंद पड़े हैं और व्यापार पूरी तरह से चौपट हो चुका है और अब हरिद्वार के व्यापारियों को सिर्फ कुंभ मेले से ही आस है लेकिन सरकार कुंभ मेला कराने के मूड में नहीं दिख रही है ऐसा लगता है इसलिए व्यापारियों ने निर्णय लिया है की कुंभ का पहला स्नान 14 जनवरी को मकर सक्रांति का स्नान हैं 14 जनवरी के स्नान को हम व्यापारी शाही स्नान के रूप करेगा क्योंकि व्यापारियों के स्नान करने से कुंभ मेले में आने वाले तीर्थयात्री को हरिद्वार केे व्यापारियों से एक अच्छा संदेश जाएगा लोग जागरूक होंगे और कुंभ मेेले में स्नान करने के लिए आएंगे व्यापार मंडल पुुरे अपने सभी व्यापारियों के साथ मिलकर एक भव्य यात्रा निकालेगा पूरे धूमधाम के साथ हम लोग बैंड बजा बाजाकर ज्वालापुर से हरकी पैड़ी तक पैदल मार्ग चलकर 14 जनवरी को कुंभ का पहला स्नान मकर संक्रांति का स्नान है तो हम व्यापारियों ने निर्णय लिया है मकर सक्रांति का स्नान हम शाही स्नान के रूप में करेंगे