घाट की टूटी रेलिंग को जोड़ने व गंदगी साफ करने की मांग की
हरिद्वार, 5 नवंबर। हनुमान घाट स्थित प्राचीन हनुमान मंदिर के महंत स्वामी रविपुरी महाराज ने मेला प्रशासन से लाॅकडाउन के दौरान क्षेत्र में आए हाथी द्वारा तोड़ी गयी रेंलिंग को ठीक करवाने तथा घाट पर फैली गंदगी को साफ कराने की मांग की है।
महंत स्वामी रविपुरी महाराज ने कहा कि लाॅकडाउन के दौरान जगल से आए हाथी ने हनुमान घाट पर रेलिंग को तोड़ दिया था। जिसे आज तक ठीक नहीं कराया गया है। उन्होंने कहा कि गंगा बंदी के दौरान घाटों के सौन्दर्यकरण सहित विभिन्न कार्य किए जा रहे हैं। ऐसे में घाटों की टूटी रेलिंग को भी ठीक करवाया जाना चाहिए।
गंगा में जल आने के बाद बड़ी संख्या में लोग गंगा स्नान के लिए घाट पर पहुंचेंगे। रेलिंग टूटी होने की वजह से स्नानार्थियों की सुरक्षा को खतरा उत्पन्न होगा। घाट के आसपास काफी गंदगी भी पसरी हुई है। उसे भी साफ कराया जाना चाहिए। उन्होंने बताया कि इसको लेकर मेलाधिकारी दीपक रावत से फोन पर वार्ता की गई है। उन्होंने जल्द घाट की रेलिंग जुड़वाने के साथ ही सफाई कराने का आश्वासन दिया है।