

ठाकुर रविंद्र सिंह के जिला संयोजक बनने से मिलेगा जिले के पत्रकारों को न्याय:महंत रवि पुरी

हरिद्वार। अखिल भारतीय अखाड़ा परिषद अध्यक्ष व मां मनसा देवी मंदिर ट्रस्ट के अध्यक्ष श्रीमहंत रविंद्र पुरी महाराज के आशीर्वाद से उनके कृपापात्र शिष्य प्राचीन हनुमान मंदिर हनुमान घाट के महंत रवि पुरी महाराज ने उत्तराखंड पत्रकार यूनियन के जिला संयोजक ठाकुर रविंद्र सिंह का भगवान हनुमान की प्रतिमा व शॉल ओढ़ाकर और माल्यार्पण से स्वागत किया।

इस अवसर पर महंत रवि पुरी महाराज ने कहा कि लोकतंत्र का चौथा स्तंभ प्रेस है।जनता की आवाज को सरकार तक व सरकार की योजनाओं को जनता तक पहुंचाने में अपनी अहम भूमिका अदा करता है।पत्रकार समाज का दर्पण होता है जो शासन प्रशासन को समय-समय पर दर्पण दिखाता रहता है। उन्होंने कहा कि ठाकुर रविंद्र सिंह के उत्तराखंड पत्रकार यूनियन का जिला संयोजक बनने से जिले के दूरदराज व शहर के सभी पत्रकारों को मान सम्मान मिलेगा और यूनियन द्वारा पत्रकारों की आवाज को सरकार तक पहुंचाने का काम किया जाएगा। इस अवसर पर ठाकुर रविंद्र सिंह का अंकित पुरी महाराज,पुष्पेंद्र शर्मा पुष्पी, रुद्रांश कुमार , नवीन कुमार, सचिन कुमार, अनूप कश्यप ,भरत ,विकास गुप्ता मोहन शर्मा, मोहन कश्यप, पंकज शर्मा, मुकुल कश्यप ने माल्यार्पण किया।