धामी सरकार के एक वर्ष पूर्ण होने महामंडलेश्वर स्वामी ललितानंद गिरि महाराज ने सीएम धामी को दी बधाई
हरिद्वार।निरंजनी अखाड़ा के महामंडलेश्वर एवं भारत माता मंदिर महंत ललितानंद गिरि महाराज ने देहरादून जाकर मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी को एक साल के कार्यकाल में बेहतर कार्य करते हुए प्रदेश के विकास के साथ ही नए-नए आयाम स्थापित करने पर बधाई दी और माता की चुनरी पहनाकर आशीर्वाद प्रदान किया।
महामंडलेश्वर स्वामी ललितानंद गिरि महाराज ने कहा कि मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी प्रदेश के विकास और हर रोज कोई न कोई नया आयाम स्थापित कर रहे हैं। उन्होंने नकल विरोधी कानून के साथ साथ कई ऐसे निर्णय लिए, जो बेहद सराहनीय हैं। उन्होंने मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी को बधाई देते हुए कहा कि नवरात्र को नारी शक्ति उत्सव के रूप में मनाने के लिए जिलों में देवी उपासना के कार्यक्रमों का आयोजन पहली बार हुआ है। इसके लिए सभी जिलाधिकारियों को एक-एक लाख रुपये दिए जाने जैसे कार्य कर ऐतिहासिक फैसला लिया।
श्रीमहंत रविंद्रपुरी महाराज ने कहा कि धामी सरकार का एक साल बेमिसाल रहा है। उन्होंने कहा कि धामी सरकार ने धर्मान्तरण एवं नकल विरोधी कानून लाकर ऐतिहासिक काम किया है।