महा कुम्भ 2021हरिद्वार

महाकुंभ: शाही स्नान के लिए अलौकिक देवडोलियों के प्रेमनगर आश्रम में पर्यटन मंत्री ने की पूजा अर्चना

हरिद्वार। श्री देवभूमि लोक संस्कृति विरासतीय शोभा यात्रा समिति की ओर से हरिद्वार महाकुंभ के शाही स्नान के लिए अलौकिक देवडोलियों के हरिद्वार के प्रेमनगर आश्रम में आने पर प्रदेश के पर्यटन एवं संस्कृति मंत्री सतपाल महाराज ने संयोजक मंडल के पदाधिकारियों के साथ विधिविधान से पूजन कर स्वागत किया। ढोल दमाऊ की धुन पर देवडोलियों के प्रेमनगर आश्रम में पहुंचने पर स्वागत हुआ। संयोजक महंत अनिल गिरि की मौजूदगी में कैबिनेट मंत्री सतपाल महाराज, सीडीओ सौरभ गहरवार , उप मेलाधिकारी दयानंद सरस्वती आदि ने बडोला जी वेलफेयर फाउंडेशन द्वारा संपादित पंचांग का विमोचन किया । कैबिनेट मंत्री सतपाल महाराज ने कहा कि कोविड को देखते हुए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के अपील पर देवडोलियों के आगमन और शाही स्नान को प्रतीकात्मक रूप से आयोजन किया गया है। यहां पर तीन देवडोलियों का स्वागत किया गया है और यही रविवार 25 अप्रैल को सुबह हरकी पैड़ी ब्रहमकुंड पर प्रतीकात्मक शाही स्नान करेंगी। भविष्य में संस्कृति विभाग इसे और भव्य रूप से आयोजित करेंगी। कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और मुख्यमंत्री तीरथ सिंह रावत को देवडोलियां आशीर्वाद देते हुए कोरोना महामारी को समाप्त करें यही प्रार्थना और विनती मैं देवडोलियों से करता हूँ। इस दौरान पूर्व कैबिनेट मंत्री मोहन सिंह रावत गांववासी अध्यक्ष झालीमाली देवी आश्रम, क्यूकालेश्वर पौड़ी गढ़वाल ने कहा कि यह कार्यक्रम पहाड़ की लोकसंस्कृति और धार्मिक आस्था को आगे बढ़ाने के लिए आयोजित किया जाता है। भविष्य में इसे और दिव्यता दी जाएगी। फिलहाल कोविड महामारी के चलते इसे प्रतीकात्मक स्वरूप देकर शाही स्नान के लिए देवडोलियां हरिद्वार में आई हैं। इस दौरान उपाध्यक्ष वंशीधर पोखरियाल, संस्थापक विद्यादत्त रतूड़ी, ज्योति सिंह सजवाण, संजय शास्त्री, शिवदत्त पैन्यूली, डीएस गुंसाई, भाजपा नेता मनोज जखमोला,महानिदेशक संस्कृति विभाग आशीष चौहान सहित श्रद्धालु गण मौजूद थे।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button