हरिद्वार
भगवान शिव जन-जन के आराध्य हैं: डॉ. अनिल ज्योतिषाचार्य
पार्थिव शिवलिंग का निर्माण कर किया पूजन
हरिद्वार। वैदिक सनातन कल्याणकारी ट्रस्ट के अध्यक्ष डॉ. अनिल ज्योतिषाचार्य, आचार्य मनोज शर्मा, काजल, नितिका गौड़, पूनम शर्मा आदि ने चंडीघाट पर स्वयं निर्मित पार्थिव शिवलिंग का निर्माण कर पूजन किया।
डॉ. अनिल ज्योतिषाचार्य ने कहा कि श्रावण मास में भगवान शिव का पूजन कर रुद्राभिषेक करने का बहुत बड़ा महत्व है। भगवान शिव जन-जन के आराध्य हैं। उनकी पूजा करने से सभी मनोकामनाएं पूरी होती हैं। भगवान शिव की कृपा से जल्द देश कोरोना मुक्त होगा। उन्होंने कहा कि श्रावण मास में भगवान शिव अपने ससुराल आए थे। जहां पर उनका अभिषेक करके धूमधाम से स्वागत किया गया था। इस वजह से भी सावन माह में अभिषेक का महत्व है। इस माह में भगवान शिव और माता पार्वती भू-लोक पर निवास करते हैं।