हरिद्वार। लायंस क्लब हरिद्वार तीर्थ के पदाधिकारियों ने गरीब परिवार की कन्या के विवाह में उपहार स्वरूप फ्रिज, कूलर व चार कुर्सीयों का सेट भेंट किया। इसके अलावा एक अन्य जरूरतमंद गरीब परिवार को इक्यावन सौ रूपए की आर्थिक मदद भी दी।
लगभग एक माह पूर्व कनखल बैरागी कैंप स्थित बजरी वाला में झुग्गी बस्ती में आग लगने से 37 झोंपड़ियां जल गयी थी। झोंपड़ियों में रखा सभी सामान भी जलकर राख हो गया था। अग्निकांड में बस्ती के एक परिवार द्वारा बेटी की शादी के लिए जुटाया गया सामान भी जल गया था। स्थानीय पार्षद सचिन अग्रवाल के कन्या के विवाह में मदद करने के आग्रह पर लायंस क्लब के पदाधिकारियों अध्यक्ष मनीष गुप्ता, सीएम गोयल, आलोक गुप्ता, श्याम गोयल, अरविंद मूर्ति गोयल, अक्षम गोयल, रणवीर अहलावत आदि ने बृहष्पतिवार को बस्ती में पहुंचकर पीड़ित परिवार को बेटी की शादी के लिए उपहार स्वरूप फ्रिज, कूलर व कुर्सीयों का सेट भेंट किया। साथ ही बस्ती के ही एक अन्य परिवार को इक्यावन सौ रूपए की आर्थिक मदद भी प्रदान की। इस अवसर पर लायंस क्लब हरिद्वार तीर्थ के अध्यक्ष मनीष गुप्ता ने कहा कि सामाजिक सरोकारों के तहत लायंस क्लब की और अग्निकांड में सभी कुछ गंवा चुके पीड़ित परिवार की बेटी की शादी के लिए मदद दी गयी। इसके अलावा आर्थिक परेशानियों का सामना कर रहे एक अन्य परिवार को भी आर्थिक मदद दी गयी है। सभी को गरीब, जरूरतमंदों की मदद के लिए सदैव आगे आना चाहिए। पार्षद सचिन अग्रवाल ने लायंस क्लब तीर्थ के पदाधिकारियों का आभार जताते हुए कहा कि समाज सेवा के क्षेत्र में लायंस क्लब की अग्रणी भूमिका है।