

(राजीव गुप्ता)
हरिद्वार।सुरों की गायिका लता मंगेशकर को मां गंगा में पुष्प अर्पित कर श्रद्धांजलि देते हुए सामाजिक कार्यकता महानगर व्यापार मंडल के जिलाध्यक्ष सुनील सेठी ने कहा कि कभी न भूलने वाली शख्सियत आज देश को अलविदा कह गई जिन्हें कभी भुलाया नहीं जा सकता । लता जी ने अपने सुरों के साथ साथ सम्पूर्ण भारत के हर नागरिक के दिल में एक अलग ही छवि बनाई । गायिका के रूप में एक अलग आवाज सुरों की मलिका होने के साथ उनके विभिन्न सामाजिक कार्यो में योगदान को भुलाया नही जा सकता। लता दीदी हमेशा देश की जनता के दिलो में जिंदा रहेगी। श्रद्धांजलि देने वालों में मुख्य रूप से महानगर अध्यक्ष जितेंद्र चौरसिया, महामंत्री नाथीराम सैनी, कोषाध्यक्ष मुकेश अग्रवाल, उपाध्यक्ष सुनील मनोचा, उपाध्यक्ष राजेश भाटिया,अजय कुमार, महेश कुमार, भूपेंद्र गुप्ता, उमेश चौधरी उपस्तिथ रहे