कोठारी महंत दामोदर दास सीएम से मिले, चारधाम यात्रा खोलने की मांग
देहरादून/हरिद्वार। श्री पंचायती उदासीन बड़ा अखाड़ा के कोठारी महंत दामोदरदास के नेतृत्व में संतों मुख्यमंत्री तीरथ सिंह रावत से मुलाकात की। उन्होंने सीएम से चारधाम यात्रा निर्बाध रूप से शुरू करने का अनुरोध किया। कोठारी महंत दामोदर दास महाराज ने कहा कि अब राज्य सरकार को अनलाॅक की तरफ कदम बढ़ाने चाहिए। इसलिए अब राज्य में पर्यटन से जुड़े लोगों को राहत देने की आवश्यकता है।
कोविड गाइडलाइन के तहत चारधाम यात्रा शुरू करनी चाहिए। उन्होने कहा कि जब उत्तर प्रदेश,दिल्ली,मध्य प्रदेश सहित कई राज्यों द्वारा लाॅक डाउन हटाया जा रहा है, तो उत्तराखण्ड सरकार को भी अनलाॅक के बारे में सोचना चाहिए। अब कई राज्यों में कोविड कर्फ्यू हटा दिया गया है। ऐसे में उत्तराखण्ड में क्यों कोविड कर्फ्यू बढ़ाया जा रहा है। उन्होने मुख्यमंत्री से अपील करते हुए कहा कि चारधाम यात्रा केवल छह महीने ही चलती है, ऐसे में चारधाम यात्रा श्रद्वालुओं के लिए शुरू करा देनी चाहिए। इस अवसर पर महंत कमल दास महाराज, भूपेंद्र कुमार मौजूद रहे।