
हरिद्वार।केरल के राज्यपाल आरिफ मोहम्मद खान दो दिवसीय हरिद्वार दौरे पर है। उन्होंने आज हरिद्वार के भूमानन्द हॉस्पिटल में कैथलैब और 50 बेड वाले आईसीयू बेड का उद्घाटन किया। राज्यपाल ने अस्पताल में काम करने वाले डॉक्टरों और अन्य स्टाफ को भी सम्मानित किया।
इस दौरान राज्यपाल आरिफ मोहम्मद खान ने कहा कि वो बहुत खुश है कि दीन दुखियों की पीड़ा कम करने के लिए भूमानन्द अस्पताल का संचालन किया जा रहा है और इसके निर्माण के लिए वो स्वामी अच्युतानंद महाराज को बधाई देते है।
भूमा पीठाधीश्वर स्वामी अच्युतानंद तीर्थ महाराज ने कहा कि उन्होंने अपने गुरु की स्मृति में जनसेवा के लिए भूमानन्द अस्पताल का निर्माण कराया था। उनका प्रयास है कि हरिद्वार स्थित इस अस्पताल में सभी सुविधाएं मिल सके ताकि इमरजेंसी में यहाँ के लोगो को दिल्ली के अस्पतालों के चक्कर न लगाने पड़े।
बाइट – आरिफ मोहम्मद खान, राज्यपाल, केरल
बाइट – स्वामी अच्युतानंद तीर्थ, भूमा पीठाधीश्वर