

हरिद्वार। पुलिस उपमहानिरीक्षक /वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक द्वारा अवैध सट्टा एवं मादक पदार्थ अवैध शराब आदि के खिलाफ चलाए जा रहे हैं अभियान/दिए गए आदेश निर्देशों के अनुपालन एवं पुलिस अधीक्षक नगर व क्षेत्राधिकारी नगर के कुशल निर्देशन में प्रभारी निरीक्षक थाना कनखल के नेतृत्व में थाना कनखल पुलिस द्वारा थाना क्षेत्र अंतर्गत चलाए गए अवैध मादक पदार्थ आदि की रोकथाम हेतु व नसे के विरुद्ध निरोधात्मक अभियान लगातार जारी रखते हुए दिनांक 15-4-22 को दौरा ने गस्त एवं चेकिंग गार्डों वाली तिराहा पर तीन व्यक्ति आते दिखाई दिए क्यों हम पुलिस को चैटिंग करते हुए देख शक पका कर पीछे मुड़कर जाने लगे तीनों व्यक्तियों पर शक होने पर इन्हें पकड़ लिया और पकड़े जाने पर इनके कब्जे से 15 नशीले इंजेक्शन, 639 टेबलेट अल्प्राजोलम, 20 कैप्सूल ट्रामाडोल हाइड्रोक्लोराइड और 160 कैप्सूल पईवीवन प्लस डाइक्लोविन के बरामद हुए, पकड़े गए तीनों व्यक्तियों की जामा तलाशी लेते हुए नाम पता पूछा तो इन्होंने अपने नाम 1- आदिल पुत्र शमशाद निवासी पांवधोई थाना ज्वालापुर हरिद्वार उम्र 22 वर्ष 2- सचिन प्रजापति पुत्र रामचरण निवासी शेखुपुरा कनखल उम्र 24 वर्ष 3- मयंक बिड़ला पुत्र नत्थू बिड़ला निवासी बाल्मीकि बस्ती कुमारगड़ा कनखल उम्र 20 वर्ष बताया इनसे इतनी अधिक मात्रा में नशीले इंजेक्शन एवं दवाइयां रखने का लाइसेंस तलब किया तो कोई संतोषजनक उत्तर नहीं दे पाए और माफी मांगने लगे ।
इस संबंध में मुकदमा अपराध संख्या 132/2022 धारा 8/22 NDPS एक्ट पंजीकृत किया गया
पुलिस टीम
1- उप निरीक्षक खेमेन्द्र गंगवार 2- कॉन्स्टेबल 407 सत्येंद्र रावत 3- कॉन्स्टेबल 714 जयपाल सिंह